संघ के आदेश के बगैर नहीं होगी हड़तालफोटो 81 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा में सोमवार को ऑटो चालकों द्वारा किये गये प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को मिठनपुरा चौक पर ऑटो रिक्शा चालकों की बैठक ऑटो संघ अध्यक्ष एआर अन्नु व मोटर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें एआर अन्नु ने चालकों को समझाया कि वह यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करे. बिना संघ के आदेश के कोई हड़ताल नहीं होगी. कोई समस्या आती है तो उसे संघ से अवगत कराये ताकि उसे संबंधित पदाधिकारी के समक्ष रखकर उसका समाधान किया जाये. ऑटो चालक गाड़ी एक कतार में चलाये. शहर में ओवरटेक बिल्कुल ना करे व कोई नाबालिग ऑटो चलाता है तो उसे पकड़कर संघ को सूचना दे. गाड़ी में गाना ना बजाये, संघ द्वारा निर्धारित भाड़ा यात्री से ले. किसी भी सूरत में कानून अपने हाथों में ना ले. ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, गाड़ी के पेपर बनवाने में कोई परेशानी होती है तो संघ को बताये. संघ चालकों को बहुत जल्द वर्दी व बैच मुहैया करायेगा. मौके पर महासचिव मो इलियास इलु, मो रूस्तम, सुनील सिंह, अमजद अली, ललन साह, रजनीश ठाकुर, मो शब्बीर, मो एजाज सहित दर्जनों चालक मौजूद थे. दूसरी खबरनो इंट्री में पीकअप के रोक लेकर आयुक्त को ज्ञापनमुजफ्फरपुर : शहर में जर्जर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में जिलाधिकारी ने सुबह 9 से रात के 9 बजे तक नो इंट्री में सभी प्रकार के छोटे बड़े माल वाहक वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसको लेकर व्यवसायी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद पप्पू ने प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा है इस निर्णय से शहर में ट्रैफिक जाम खत्म हुआ है, लोगों को राहत मिली है. साथ ही निवेदन किया है कि छोटे माल वाहक वाहनों के प्रवेश से लोगों को व व्यवसायियों को असुविधा हो रही है. अभी लग्न का सीजन का चल रहा है. ऐसे में अखाड़ाघाट, पंकज मार्केट, गोला रोड होते हुए बनारस बैंक चौक वन वे किया जाये तो इससे व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
संघ के आदेश के बगैर नहीं होगी हड़ताल
संघ के आदेश के बगैर नहीं होगी हड़तालफोटो 81 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा में सोमवार को ऑटो चालकों द्वारा किये गये प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को मिठनपुरा चौक पर ऑटो रिक्शा चालकों की बैठक ऑटो संघ अध्यक्ष एआर अन्नु व मोटर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें एआर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement