क्यों फेल हो रहा पीबीडब्ल्यू 343 और 373डीएओ ने टीडीसी के प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र उच्च स्तरीय टीम गठन कर जांच कराने के लिए कहाडीएम को देंगे वस्तु स्थिति की जानकारीजरूरत पड़ी तो कंपनी पर करेंगे प्राथमिकी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकिसानों के बीच चर्चित और भरोसेमंद बीज पीबीडल्ब्यू 343 और पीबीडल्ब्यू 373 बीज फेल करने का मामला तूल पकड़ लिया है. किसानों के साथ-साथ कृषि विभाग भी तेवर में आ गया है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने टीडीसी कंपनी के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है. डीएओ ने स्पष्ट कहा है कि पीबीडल्ब्यू 343 और पीबीडल्ब्यू 373 बीज में अंकुरण क्यों नहीं आ रहा है. बहुत गंभीर मामला है. किसानों के साथ-साथ बीज विक्रेताओं से भी शिकायतें मिल रही है. कुछ किसान पीबीडब्ल्यू 502 के बारे में भी शिकायत कर रहे हैं. यह बीज अनाज और पशु चारा दोनों के लिहाज से बेहतर साबित हो रहा था. लेकिन, इस वर्ष किसान धोखा खा रहे हैं. डीएओ ने कहा, टीडीसी के एमडी से उच्च स्तरीय टीम गठन कर जांच कराने के लिए पत्र भेजा गया है. उन्होंने इन बीजों की अवधि 10 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद इन प्रभेद से अनुदान समाप्त है. लेकिन, किसान अगर अपने खर्च से लगाते हैं तो भी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. इस मुद्दे पर जिलाधिकारी को भी वस्तु स्थिति की जानकारी दी जायेगी. जरूरत पड़ी तो कंपनियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Advertisement
क्यों फेल हो रहा पीबीडब्ल्यू 343 और 373
क्यों फेल हो रहा पीबीडब्ल्यू 343 और 373डीएओ ने टीडीसी के प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र उच्च स्तरीय टीम गठन कर जांच कराने के लिए कहाडीएम को देंगे वस्तु स्थिति की जानकारीजरूरत पड़ी तो कंपनी पर करेंगे प्राथमिकी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकिसानों के बीच चर्चित और भरोसेमंद बीज पीबीडल्ब्यू 343 और पीबीडल्ब्यू 373 बीज फेल करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement