नल नहीं दिवार से टपकता है पानी

नल नहीं दिवार से टपकता है पानीफोटो माधवसंवाददाता,मुजफ्फरपुर. एसके मेडिकल कॉलेज हॉस्टल न. 1 में नल नहीं दिवार से पानी टपकता है. पानी के लिए दो माह से एमबीबीएस छात्र बाहर से पानी ला कर अपने जरूरतों को पुरा कर रहे है. हॉस्टल का पानी पाइप लाइन जाम हो जाने के कारण नल में पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:08 PM

नल नहीं दिवार से टपकता है पानीफोटो माधवसंवाददाता,मुजफ्फरपुर. एसके मेडिकल कॉलेज हॉस्टल न. 1 में नल नहीं दिवार से पानी टपकता है. पानी के लिए दो माह से एमबीबीएस छात्र बाहर से पानी ला कर अपने जरूरतों को पुरा कर रहे है. हॉस्टल का पानी पाइप लाइन जाम हो जाने के कारण नल में पानी आना बंद हो गया है. पानी दिवार हो कर फर्स पर टपकता रहता है. जिसके चलते सौचालय के फर्स पर पानी 6 इंच तक जमा रहता है. सौचालय के फर्स पर पानी होने के बजह से छात्र अंदर नहीं जा पाते है. ये है समस्याहॉस्टल में लगें खिड़की व कई दरवाजा जरजर हालत में है. दिवार में डैम्प लगा हुआ है. बाहर में गंदगी व कचरा भरा है. कई जगह पर जंगल भी उगे है. साफ-सफाई भी ससमय नहीं किया जाता है.मंगलवार को हॉस्टल न.1 के दर्जन भर छात्र अपनी समस्या लेकर प्राचार्य विकास कुमार के पास पहुंचे थे. समस्या को सुनने के बाद प्राचार्य ने काम कर रहे कांटेक्टर को बुला कर फटकार लगाये. सक्त निर्देस भी दिये की छात्र की समस्या को तुरंत व गंभीरता से ले. बोले प्राचार्यपाइप लाइन पुरानी हो जाने के कारण जाम रहता है. पानी की समस्या के लिए कई जगह पर पाइप को बदला भी गया है लेकिन यह स्थायी निदान नहीं है. स्थायी निदान के पीएचइडी विभाग को त्राहिमाम पत्र लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version