बीएमपी जवान के एटीएम से निकाला पैसा

बीएमपी जवान के एटीएम से निकाला पैसा मुजफ्फरपुर. शहर के दो थाना क्षेत्रों से एटीएम फॉड कर 33 जार रुपये की निकासी कर ली गयी. दोनों ही जगह पर पैसा निकासी के बाद उपभोक्ता को मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पता चला. पहली घटना ब्रहपुरा थाना क्षेत्र के एमआइटी के समीप रहने वाली बबीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:08 PM

बीएमपी जवान के एटीएम से निकाला पैसा मुजफ्फरपुर. शहर के दो थाना क्षेत्रों से एटीएम फॉड कर 33 जार रुपये की निकासी कर ली गयी. दोनों ही जगह पर पैसा निकासी के बाद उपभोक्ता को मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पता चला. पहली घटना ब्रहपुरा थाना क्षेत्र के एमआइटी के समीप रहने वाली बबीता कुमारी के साथ घटी. बबीता कुमारी ने थाने में जो आवेदन दिया हे. उसमें लिखा है कि वह शाम के समय एटीएम से रुपये निकालने के लिये गयी थी. इसी दौरान एटीएम के समीप दो लड़का आ पहुंचा. वह जब एटीएम में पैसा निकालने पहुंची तो जल्दी पैसा निकासी करने की बात कह दोनों एटीएम में घुस गया और उसके एटीएम कार्ड से फॉर्ड कर 13 हजार रुपया अपने एटीएम में ट्रांसफर कर लिया. उसने पुलिस को आरोपी का नाम दीपक कुमार बताया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मामले की छानबीन कर रहे है. वहीं दूसरी घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी छह के समीप पैसा निकालने गये बीएमपी सिपाही संदीप कुमार के एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. संदीप कुमार ने बताया कि वह एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे थे. इसी बीच दो युवक एटीएम के पास पहुंच पैसा जल्द निकासी करने की बात कह एटीएम के अंदर घुस गया. संदीप अपना कार्ड लगा जैसे ही बाहर निकाला स्क्रीन पर कुछ भी नहीं आया. जिसके बाद दोनों युवक जल्द पैसा निकालने की बात कह अपना एटीएम कार्ड घुसा दिया. इसके बाद संदीप एटीएम से बाहर निकल गये. कुछ दूर आगे जाने पर संदीप के मोबाइल पर 20 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. मैसेज आने के बाद वह थाने पहुंच पैसा निकासी का आवेदन दिया.

Next Article

Exit mobile version