पति पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज
पति पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्जमुजफ्फरपुर. एमआइटी पानी टंकी चौक स्थित मुहल्ला में रहने वाली रेखा कुमारी ने अपने पति मंजय कुमार पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना की प्राथमिकी ब्रहपुरा थाने में दर्ज कराया है. रेखा ने अपने ससुर शालीग्राम प्रसाव सास सुमिता देवी, जेठ धनंजय प्रसाद व जेठानी संजू देवी और […]
पति पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्जमुजफ्फरपुर. एमआइटी पानी टंकी चौक स्थित मुहल्ला में रहने वाली रेखा कुमारी ने अपने पति मंजय कुमार पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना की प्राथमिकी ब्रहपुरा थाने में दर्ज कराया है. रेखा ने अपने ससुर शालीग्राम प्रसाव सास सुमिता देवी, जेठ धनंजय प्रसाद व जेठानी संजू देवी और अपने ननद ननदोई इंदू देवी, शमशेर प्रसाद, सोनी देवी, लाल बाबू, गुड़िया देवी और संजय प्रसाद का भी आरोपी बनाया है. उसने पुलिस को बताया कि उसकी दूसरी शादी मंजय के साथ है. जबकि पहली शादी 1994 में राजा ठाकुर के साथ हुई थी. जिसके बाद राजा ठाकुर से दो लड़का व दो लड़की उससे हुई. इसके बाद राजा ठाकुर कहीं छोड़ कर चला गया. इसी बीच मंजय मुङो पंसद करने लगा और मुझसे शादी करने का दवाब बनाने लगा. शादी मंजय ने एमआइटी स्थित मंदिर में किया. शादी के बाद वह मुङो और मेरे बच्चों से बेहद प्यार करता था. लेकिन धीरे धीरे उसके व्यवहार में बदलाव आने लगा और शराब पीकर मेरे बच्चीयों के साथ गलत हड़कत करने की कोशिश भी करने लगा. रोके जाने के बाद मुङो मारने पीटने लगा और जान मारने की कोशिश भी कई बार कर चुका है.