सफाई कार्यों की डीसीएलआर पूर्वी व एसडीओ करेंगे मॉनीटरिंग
मुजफ्फरपुर :ट्रैफिक व सफाई के मुद्दे पर प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद की ओर से दिये गये निर्देशों का असर शहर में दिखने लगा है. कमिश्नर के आदेशों का शत प्रतिशत पालन हो. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार कोशिश में जुटे हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]
मंगलवार को डीएम धमेंद्र सिंह ने नगर निगम की ओर से शहर में किये जा रहे रहे सफाई कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए एसडीओ व डीसीएलआर पूर्वी को जिम्मेदारी सौंपी है. इन दोनों पदाधिकारियों को डीएम ने खुद से प्रत्येक दिन सुबह साढ़े छह से साढ़े सात बजे के बीच शहर का भ्रमण कर सड़कों पर झाडू लगा है या नहीं? कहां-कहां कूड़ा-कचरा का ढेर लगा हुआ था? इन दोनों बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट रोज देने को कहा है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को ब्रह्मपुरा, सदर, काजीमोहम्मदरपुर व विश्वविद्यालय थाने से जुड़े इलाके व डीसीएलआर पूर्वी शाह जहां को नगर, बेला, मिठनपुरा व अहियापुर थाना से जुड़े इलाके की मॉनीटरिंग की जवाबदेही दी गयी है. बता दें कि कमिश्नर ने पिछले दिनों बैठक कर नगर आयुक्त को ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सुबह आठ बजे से पहले हर हाल में शहर की सफाई कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था.