आठ घंटे नहीं हुई कर्मियों की ड्यूटीसीएस के निर्देश को उपाधीक्षक ने नहीं किया लागूवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . मुख्यालय के निर्देश के बावजूद सदर अस्पताल में ओपीडी कर्मियों की ड्यूटी आठ घंटे नहीं हुई. हालांकि, सिविल सर्जन ने इसका निर्देश दस दिन पूर्व ही उपाधीक्षक को दिया था. निर्देश में कहा गया था कि शाम में दो घंटे ओपीडी चलाने की व्यवस्था की जाये. इससे डॉक्टर व कर्मियों की ड्यूटी भी आठ घंटे हो जायेगी व लोगों को भी इलाज का लाभ मिलेगा. सीएस ने पत्र में कहा था कि इसका अनुपालन जल्द किया जाये. ऐसा नहीं किया जाता तो इसके जिम्मेवार आप होंगे. लेकिन उपाधीक्षक ने अब तक शाम का ओपीडी शुरू नहीं किया. पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी इसका निर्देश नहीं है. निर्देश आने के बाद इस पर विचार करेंगे. ……………………………………..एएनएम के प्रमाण पत्रों की हुई जांचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . एएनएम के प्रमाण पत्रों की जांच बुधवार को हुई. जांच के लिए सदर अस्पताल में सुबह से ही नव नियुक्त एएनएम की भीड़ लगी रही. एसीएमओ ने 50 से अधिक नव नियुक्त एएनएम के प्रमाण पत्रों की जांच की. जानकारी हो कि पिछले दिनों कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एएनएम की बहाली की गयी थी. इसमें जिले को 110 एएनएम मिले थे. चुनाव से पूर्व इनकी नियुक्ति करा ली गयी थी, लेकिन प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हुई थी.
आठ घंटे नहीं हुई कर्मियों की ड्यूटी
आठ घंटे नहीं हुई कर्मियों की ड्यूटीसीएस के निर्देश को उपाधीक्षक ने नहीं किया लागूवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . मुख्यालय के निर्देश के बावजूद सदर अस्पताल में ओपीडी कर्मियों की ड्यूटी आठ घंटे नहीं हुई. हालांकि, सिविल सर्जन ने इसका निर्देश दस दिन पूर्व ही उपाधीक्षक को दिया था. निर्देश में कहा गया था कि शाम […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है