एक ही दिन में 7.1 डग्रिी गिरा पारा, कनकनी
एक ही दिन में 7.1 डिग्री गिरा पारा, कनकनी – दिनभर छाया रहा कोहरा, नहीं निकली धूप- शुक्रवार से मिल सकती है थोड़ी राहतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमौसम तेजी से बदल रहा है. एक ही दिन में तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस गिर गया. पूरा उत्तर बिहार बुधवार को कोहरे की चादर में लिपटा रहा. दिन भर धूप […]
एक ही दिन में 7.1 डिग्री गिरा पारा, कनकनी – दिनभर छाया रहा कोहरा, नहीं निकली धूप- शुक्रवार से मिल सकती है थोड़ी राहतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमौसम तेजी से बदल रहा है. एक ही दिन में तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस गिर गया. पूरा उत्तर बिहार बुधवार को कोहरे की चादर में लिपटा रहा. दिन भर धूप नहीं निकला. यह इस वर्ष का पहला मौका है जब तापमान एक दिन में इतना अधिक गिरा. ठंड व कोहरा असर गुरुवार को भी इसी तरह रहने का अनुमान है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि गुरुवार को उत्तर बिहार के साथ-साथ पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा. मंगलवार को दिन का तापमान 25.5 डिग्री व रात का तापान 12.8 डिग्री सेल्सियस था, जो बुधवार को क्रमश: 18.8 डिग्री व 12 डिग्री सेल्सियस रहा. दिनभर धूप नहीं निकलने के कारण कोहरा घना था और मौसम में ठंड बढ़ी है. शुक्रवार को कोहरा में कुछ कमी आने की उम्मीद है. कोहरा पूर्वी यूपी के जिले, बिहार के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज में काफी घना कोहरा हो सकता है. गुरुवार तक पछिया हवा चलेगी. इन दिनों मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. दिन भर कोहरा छाये रहने और धूप नहीं निकलने के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. हवा में अधिक नमी थी. दिन में आर्द्रता 55 से 65 फीसदी थी, जबकि सुबह में 85 से 90 प्रतिशत रहा.