गेहूं बीज की गुणवत्ता से समझौता नहीं : जेडीए

गेहूं बीज की गुणवत्ता से समझौता नहीं : जेडीए वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसंयुक्त निदेशक शष्य सुनील कुमार पंकज ने कहा, गेहूं बीज की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. बीज में किसी भी हाल में 80 फीसदी से अधिक अंकुरण आना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर किसान सीधे डीएओ को लिखित शिकायत करें. किसानों की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 10:02 PM

गेहूं बीज की गुणवत्ता से समझौता नहीं : जेडीए वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसंयुक्त निदेशक शष्य सुनील कुमार पंकज ने कहा, गेहूं बीज की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. बीज में किसी भी हाल में 80 फीसदी से अधिक अंकुरण आना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर किसान सीधे डीएओ को लिखित शिकायत करें. किसानों की शिकायत अगर डीएओ नहीं सुनते हैं तो जेडीए ऑफिस में आकर मिले. गुणवत्ताहीन बीज बेचने वाले दुकानदारों पर प्राथमिकी होगी. श्री पंकज मिठनपुरा स्थित अपने कार्यालय में बुधवार को कृषि विभाग की योजनाओं की प्रमंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा, दुकानदार बीज का टैग, बैच नंबर और बैग सुरक्षित रखें. दुकानदार से हर हाल में रसीद लें. यही उनका साक्ष्य है. टैग फाड़ कर बीज देने वाले दुकानदार और किसानों काे रसीद नहीं देने वाले दुकानों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कृषि यांत्रिकीकरण योजना की समीक्षा की. हर जिला के अधिकारियों से बारी-बारी से लक्ष्य और उपलब्धि की जानकारी ली. सभी जिलों की उपलब्धि पर नाराजगी जतायी. कहा, हर हाल में सुधार करना होगा.

Next Article

Exit mobile version