परमात्मा ही एक मात्र इश्वर मुजफ्फरपुर . आमगोला स्थित सुख शांति भवन में बुधवार को मैडिटेशन का आयोजन किया गया. इस मौके पर बेगुसराय से आयी कंचन बहन ने परमात्मा के स्वरूप का वर्णन कर सबका मन मोह लिया. कंचन बहन ने कहा कि शिव ही परमात्मा हैं. सभी धर्म के लोग परमात्मा को मानते हैं. परमात्मा ही भगवान हैं. हम सभी को उनकी उपासना करनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने लोगों को मैडिटेशन कराया. इस मौके पर एचएल गुप्ता, बीबी सिन्हा व त्रिलोकी वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.
परमात्मा ही एक मात्र इश्वर
परमात्मा ही एक मात्र इश्वर मुजफ्फरपुर . आमगोला स्थित सुख शांति भवन में बुधवार को मैडिटेशन का आयोजन किया गया. इस मौके पर बेगुसराय से आयी कंचन बहन ने परमात्मा के स्वरूप का वर्णन कर सबका मन मोह लिया. कंचन बहन ने कहा कि शिव ही परमात्मा हैं. सभी धर्म के लोग परमात्मा को मानते […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है