खेल प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय विजेता को मिला मेडल
खेल प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय विजेता को मिला मेडल -मुखर्जी सेमिनरी उमा में आयोजन फोटो::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुखर्जी सेमिनरी उच्च माध्यमिक में खेलकूद प्रतियोगिता के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर विधायक सुरेश शर्मा ने किया. […]
खेल प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय विजेता को मिला मेडल -मुखर्जी सेमिनरी उमा में आयोजन फोटो::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुखर्जी सेमिनरी उच्च माध्यमिक में खेलकूद प्रतियोगिता के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर विधायक सुरेश शर्मा ने किया. प्राचार्या डॉ इला सिन्हा ने विधायक के साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव राजू चौधरी, अरुण कुमार सिंह, विनय चंद्र सिन्हा व ललित नारायण झा का स्वागत किया. खेल प्रतियोगिता में कबड्डी में ग्रीन हाउस प्रथम व रेड हाउस द्वितीय, फुटबाल में रेड हाउस प्रथम व ग्रीन हाउस द्वितीय, खोखो में येलो हाउस प्रथम व ग्रीन हाउस द्वितीय, क्रिकेट में येलो हाउस प्रथम व ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान पर रहा. जैबलीन में रेड हाउस के अबदुल सलाम प्रथम, येलो हाउस के केसर द्वितीय व ग्रीन हाउस के एहसान अली तृतीय, दौड़ में 100 व 200 मीटर में रेड हाउस, शार्टपुट में ग्रीन हाउस के अब्दुल सलाम प्रथम, येलो हाउस के शेखर कुमार द्वितीय व रेड हाउस के मुन्ना कुमार तृतीय स्थान, हाई जम्प में साहिल प्रथम व मुन्ना कुमार द्वितीय, लांग जंप में शेखर कुमार प्रथम, अजीत कुमार द्वितीय व सन्नी कुमार तृतीय स्थान पर रहे. समारोह में मंच का संचालन ज्ञान मोहन व मो इजहार ने किया. उद्घाटन के पश्चात खिलाड़ियों व छात्रों ने मार्च पास्ट, स्काउट की ओर से सात शहीद व कमल का फूल बनाकर अतिथियों का स्वागत किया. आयोजन में नवल कुमार का भी सहयोग रहा. आरती रंजन ने गणेश वंदना के साथ गीत की प्रस्तुति की. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं. आरती रंजन, अश्विता प्रीतम, पुष्पा कुमारी, विनय कुमार सिन्हा, अमनीश कुमार आदि को भी बेहतर प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया.