ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करें शिक्षक : वीसी
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज में शुक्रवार को 78वां ओरिएंटेशन कोर्स का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन वीसी डॉ रवि वर्मा ने किया. उन्होंने भाषण में कहा कि शिक्षा मानव संसाधन को विकसित करने का सशक्त माध्यम है. इसलिए शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें. मुख्य अतिथि प्रोक्टर डॉ अजय […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज में शुक्रवार को 78वां ओरिएंटेशन कोर्स का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन वीसी डॉ रवि वर्मा ने किया. उन्होंने भाषण में कहा कि शिक्षा मानव संसाधन को विकसित करने का सशक्त माध्यम है.
इसलिए शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें. मुख्य अतिथि प्रोक्टर डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आबादी बढ़ने के साथ प्रकृति के साधन कम पड़ रहे है.
उन्होंने ओरिएंटेशन कोर्स से शिक्षकों को मिलने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया. आगत अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के निदेशक डॉ एसएन तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया.