दवा क्रय का बिल नहीं दिखाने पर बक्रिी पर लगायी रोक

दवा क्रय का बिल नहीं दिखाने पर बिक्री पर लगायी रोकस्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दवा दुकानों में की छापेमारीकई दवाओं का क्रय बिल प्रस्तुत नहीं कर पाये प्रोपराइटरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अमानक दवा दुकानों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को दो दुकानों में छापेमारी की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:46 PM

दवा क्रय का बिल नहीं दिखाने पर बिक्री पर लगायी रोकस्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दवा दुकानों में की छापेमारीकई दवाओं का क्रय बिल प्रस्तुत नहीं कर पाये प्रोपराइटरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अमानक दवा दुकानों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को दो दुकानों में छापेमारी की गयी. विभाग की टीम सबसे पहले तिलक मैदान स्थित इडेन ड्रग्स पहुंची. यहां दो प्रकार की स्टॉरायड दवा के क्रय का बिल प्रोपराइटर राहुल सचिन नहीं दिखा पाये. टीम ने इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी. इसके बाद टीम सरैयागंज के न्यू मार्केट स्थित साकेत ड्रग्स पहुंची. यहां 15 प्रकार की दवाओं का क्रय बिल प्रोपराइटर अजय कुमार अग्रवाल टीम के सामने नहीं रख पाये. टीम ने इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी. औषधि निरीक्षक ललन कुमार सिन्हा ने कहा कि दोनों दवा दुकानों से दवाओं को सैंपल भी लिया गया है. इसकी जांच करायी जायेगी. टीम में अनुज्ञापन पदाधिकारी जावेदुल हक, नजीमुल रहमान, ड्रग इंस्पेक्टर ललन कुमार सिन्हा, वसीम अख्तर व रईस आलम शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version