22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता के अभाव में पुलिस कर रही मानवाधिकार हनन

जागरूकता के अभाव में पुलिस कर रही मानवाधिकार हननअंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गुरुवार को मानवाधिकार संस्थान की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. माड़ीपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिटी एसपी आनंद कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को मानवाधिकार […]

जागरूकता के अभाव में पुलिस कर रही मानवाधिकार हननअंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गुरुवार को मानवाधिकार संस्थान की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. माड़ीपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिटी एसपी आनंद कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को मानवाधिकार विषय पर प्रशिक्षण की जरूरत है. जानकारी के अभाव में थानेदार व पुलिस से इसका हनन हो जाता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सामाजिक जागरूकता के साथ पुलिस को ईमानदारी से इसका पालन करना होगा, तभी मानवाधिकार हनन रूकेगा. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य व चिकित्सक डॉ निशींद्र किंजल्क ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार की जरूरत है. उन्होंने एइएस से बच्चों को मरने व इलाज व्यवस्था पर सवाल उठाया. साथ ही बाल संरक्षण से जुड़े नियमों की जानकारी दी. सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानवाधिकार हनन की घटनाएं होती रहती हैं. यह दुखद है. हम जिले की स्वास्थ्य व्यवस्स्था को सुधारने की पहल करेंगे. डॉ अबुजर कमालुद्दीन ने लचर शिक्षा व्यवस्था के लिए भ्रष्टाचार व जनता का जागरूक नहीं होना को जिम्मेवार बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के महासचिव मो इश्तेहाक ने कहा कि सभी क्षेत्रों में मानवाधिकार हनन हो रहा है. यह दुखद है. संचालन करते हुए डॉ हेमनारायण विश्वकर्मा ने गंभीरता से चर्चा की. इसके बाद लोगों ने विशेषज्ञों से सवाल जवाब भी किये. इस मौके पर लोकेश कुमार, अशोक कुमार देशभक्त वार्ड पार्षद त्रिभुवन राय ने भी विचार रखे. घन्यवाद ज्ञापन संजीत किशोर ने किया…………………………छात्रों को किया गया पुरस्कृतभारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद् की ओर से गुरुवार को पक्की सराय स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. मौके पर सौ बच्चों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही पौधरोपण भी किया गया. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष राजू नैयर ने कहा कि हमलेाग प्रदूषण व शोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें