तिलक मैदान में खुला कॉजमो डेंटल क्लीनिक
तिलक मैदान में खुला कॉजमो डेंटल क्लीनिकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . तिलक मैदान रोड में गुरुवार को कॉजमो डेंटल क्लीनिक का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन डॉ कौशल्या केशरी ने फीता काट कर किया. दंत रोग चिकित्सक डॉ प्रवीण व डॉ वंदिता ने कहा कि यहां रूट कैनाल के अलावा दंत रोग के सभी तरह के […]
तिलक मैदान में खुला कॉजमो डेंटल क्लीनिकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . तिलक मैदान रोड में गुरुवार को कॉजमो डेंटल क्लीनिक का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन डॉ कौशल्या केशरी ने फीता काट कर किया. दंत रोग चिकित्सक डॉ प्रवीण व डॉ वंदिता ने कहा कि यहां रूट कैनाल के अलावा दंत रोग के सभी तरह के आधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ब्ध है. मौके पर रोटरी क्लब के डॉ एबी शरण, डॉ सत्येंद्र ठाकुर, डॉ दीप्ति, डॉ संजय श्रीवास्तव व डॉ चंदन पराशर सहित कई डॉक्टर व समाजसेवी मौजूद थे.