तुरकी डकैती मामले मे राजकिशोर धराया
तुरकी डकैती मामले मे राजकिशोर धरायामीनापुर. तुरकी ब्राह्मणटोली गांव मे 15 अप्रैल की रात्रि में विजय कुमार मिश्र के घर मे डाका डालने के आरोप मे मीनापुर पुलिस ने राजकिशोर प्रसाद को दबोच लिया है. वह मोतीपुर थाना के मोरसंडी मठिया गांव का रहने वाला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की राजकिशोर मीनापुर सेंटर […]
तुरकी डकैती मामले मे राजकिशोर धरायामीनापुर. तुरकी ब्राह्मणटोली गांव मे 15 अप्रैल की रात्रि में विजय कुमार मिश्र के घर मे डाका डालने के आरोप मे मीनापुर पुलिस ने राजकिशोर प्रसाद को दबोच लिया है. वह मोतीपुर थाना के मोरसंडी मठिया गांव का रहने वाला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की राजकिशोर मीनापुर सेंटर गांव मे छिपा है. पुलिस ने नाटकीय अंदाज में उसे दबोच लिया. डाका के दौरान वीणा देवी के हाथ मे गोली भी लगी थी. वीणा के बयान पर ही प्राथमिकी दर्ज हुयी थी.पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि राजकिशोर शातिर अपराधी है. उस पर अहियापुर, पारु व मीनापुर थाने मे मामला दर्ज है.बिना मरीज देखे ही बना रहे थे हाजिरीजिला स्वास्थ्य समिति ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षणप्रसव व बंध्याकरण की ली अद्यतन जानकारीजननी बाल सुरक्षा योजना की खंगाली फाइलमीनापुर. नेशनल रुरल हेल्थ मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्यों ने गुरुवार को मीनापुर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. टीम में शामिल जिला कार्यक्रम समन्वयक डीपी वर्मा,जिला लेखा प्रबंधक अफरोज हैदर व फेयर इंडिया के रोहित राणा ने पीएचसी में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की छह घंटा तक समीक्षा की. औचक निरीक्षण मे चिकित्सकों की लापरवाही की कलई खुल गयी. इस दौरान डॉ रजनिश कुमार गांधी आकस्मिक अवकाश पर थे. किंतु उनकी हाजिरी पांच दिसंबर से लेकर नौ दिसंबर तक बनी थी. इस दौरान वह पीएचसी के एक भी मरीज नहीं देख पाये. बीडीएस डॉ दीपक कुमार की भी तीन दिन की हाजिरी में एक भी मरीज नहीं देखा गया. टीम ने उपस्थिति के वाबजूद मरीज नहीं देखे जाने के मामले को गंभीरता से लिया है. जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत एक अप्रैल से लेकर अब तक की भुगतान की समीक्षा की गयी. 1685 महिलाओं का भुगतान अपडेट पाया गया. सभी को एकाउंट पे से भुगतान किया गया. इसके बाद प्रसव कक्ष,दवा वितरण व ओपीडी का भी निरीक्षण किया. स्वास्थ्य प्रशिक्षक भरत प्रसाद केशरी अनुपस्थित मिले. साफ सफाई को लेकर टीम संतुष्ट दिखी. जेनेरेटर का लॉगबुक आउससोर्सिंग की ओर से नहीं दिया गया.पीएचसी मे चल रहे बंध्याकरण आपरेशन का भी जायजा लिया.14 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. आगंनबाड़ी केंद्र व स्कूलों मे चल रहे स्वास्थ्य जांच का भी अद्यतन जानकारी ली.मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रमोहन मिश्रा,स्वास्थ्य प्रबंधक तौसीफ इमाम हाशमी,डॉ मदन किशोर, डॉ जयप्रकाश, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.