मौसम हुआ सर्द, गर्म हुआ बाजार

मौसम हुआ सर्द, गर्म हुआ बाजारबाजार में बढ़ी ऊनी कपड़ों की खरीदारी, ऑफर वाले दुकानों पर जुट रही अधिक भीड़स्वेटर, जैकेट, कार्डिगन, ब्लेजर, दास्ताने, शॉल व टोपी की बढ़ी डिमांडवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर तापमान घटने के साथ ही शहर में ऊनी कपड़ों की डिमांड बढ़ गयी है. मौसम जितना सर्द हो रहा है, गर्म कपड़ों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:44 PM

मौसम हुआ सर्द, गर्म हुआ बाजारबाजार में बढ़ी ऊनी कपड़ों की खरीदारी, ऑफर वाले दुकानों पर जुट रही अधिक भीड़स्वेटर, जैकेट, कार्डिगन, ब्लेजर, दास्ताने, शॉल व टोपी की बढ़ी डिमांडवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर तापमान घटने के साथ ही शहर में ऊनी कपड़ों की डिमांड बढ़ गयी है. मौसम जितना सर्द हो रहा है, गर्म कपड़ों का बाजार उतना ही गर्म. दो दिन पहले तक ग्राहकों की बाट जोहते दुकानदारों के चेहरे खिल गये हैं. स्वेटर, जैकेट, कार्डिगन, फूल आस्तीन के ऊनी कपड़े, गर्म पैजामा, ब्लेजर, दास्ताने, शॉल, टोपी व बच्चों के लिए तरह-तरह के ऊनी कपड़े लोगों की पसंद बन रहे हैं. सर्दी के मद्देनजर बाजार में रजाई की खरीदारी भी जोरों पर है और यहां भी रेडिमेड का बाजार हावी है. बाजार में कई दुकानों में ब्रांडेड रजाई, कंबल और चादर उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.ऑफर वाले स्टॉलों पर अधिक भीड़सर्दी होने के साथ ही ऑफर वाले स्टॉल पर अधिक भीड़ जुट रही है. मोतीझील व सरैयागंज के इन दुकानों पर सुबह से शाम तक ग्राहकों का तांता लग रहा है. बच्चों के लिए 150 रुपये में तीन कंबल के अलावा 1200 से 1500 वाले जैकेट, 600 रुपये वाले कार्डिगन व स्वेटर की डिमांड अधिक है. हालांकि अच्छी बजट वाले लोग ब्रांडेड दुकानों से भी खरीदारी कर रहे हैं. हरिसभा स्स्थित ऊनी कपड़ों का दुकान चलाने वाले अजीत ने कहा कि ठंड बढ़ी है तो ऊनी कपड़ों की बाजार में थोड़ी गरमी आयी है. लेकिन अभी बाजार की शुरुआत है. दो चार दिन धूप नहीं निकले तो बिक्री बढ़ेगी. मोतीझील के दुकानदार विक्रम साहू ने कहा कि जैकेट व स्वेटर की खरीदारी का क्रेज बढ़ा है. दास्ताने व शॉल की भी अच्छी बिक्री हो रही है.

Next Article

Exit mobile version