ट्रैफिक लाइट जलेगी तो शहर पकड़ेगा रफ्तार

ट्रैफिक लाइट जलेगी तो शहर पकड़ेगा रफ्तार फोटो : माधव – करीब दस साल से बंद है सरैयागंज टावर का ट्रैफिक लाइट – अधर में लटी कल्याणी समेत मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने की योजना- डीएम ने ट्रैफिक सुधार के लिए अफसरों के साथ की समीक्षा बैठकउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर की चरमरायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 10:35 PM

ट्रैफिक लाइट जलेगी तो शहर पकड़ेगा रफ्तार फोटो : माधव – करीब दस साल से बंद है सरैयागंज टावर का ट्रैफिक लाइट – अधर में लटी कल्याणी समेत मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने की योजना- डीएम ने ट्रैफिक सुधार के लिए अफसरों के साथ की समीक्षा बैठकउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर की चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आला अधिकारी पिछले पांच सालों से मंथन कर रहे हैं. इस दौरान कई मैराथन बैठक व निर्णय लिये गये. 2010 में पहला ट्रैफिक नियम शहर में लागू किया गया. लेकिन करीब दस साल पहले महानगर के तर्ज पर ट्रैफिक संचालन के लिए लगाये गये ट्रैफिक लाइट को चालू करने के लिए कोई प्रयास नहीं हुआ और न ही मुख्य चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने की योजना तैयार हुई. शहर में अगर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था ठीक हो जाये तो शहर खुद ही रफ्तार पकड़ लेगा. जाम से मुक्ति मिल जायेगी. शहर की सड़कों पर बेतरतीब दौड़ते वाहनों पर काफी हद तक लगाम लग जायेगी. इन जगहों पर लगे ट्रैफिक लाइट शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सरैयागंज टावर, सदर अस्पताल मोड़, कल्याणी, छोटी कल्याणी, हरिसभा चौक, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, मोतीझील ओवरब्रिज के ऊपर मोड़ पर, माड़ीपुर चौक, भगवानपुर गोलंबर, इमली-चट‍्टी चौक, जूरन छपरा मोड़, महेश बाबू चौक, लक्ष्मी चौक, बैरिया गोलंबर, जीरोमाइल आदि चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाना जरूरी है. इन स्थानों पर वाहनों का सबसे अधिक दबाव होता है. लाइट तोड़ने वालों पर लगे जुर्मानाचौक पर लगे ट्रैफिक लाइट का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना की व्यवस्था होनी चाहिए. ट्रैफिक लाइट के ऊपर सीसीटीवी लगा होना चाहिए ताकि रेड लाइट जंप करने वालों पर सीधे चालान किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version