मानवाधिकार की राह में भ्रष्टाचार बाधक

मानवाधिकार की राह में भ्रष्टाचार बाधक -अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार फोटो:::संवाददाता, मुजफ्फरपुर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की ओर से गुरुवार को मानवाधिकार दिवस पर प्रेस क्लब सभागार में ‘मानवाधिकार की राह में बाधक है भ्रष्टाचार’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र झा ने कहा कि भ्रष्टाचार देश को दीमक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 10:35 PM

मानवाधिकार की राह में भ्रष्टाचार बाधक -अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार फोटो:::संवाददाता, मुजफ्फरपुर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की ओर से गुरुवार को मानवाधिकार दिवस पर प्रेस क्लब सभागार में ‘मानवाधिकार की राह में बाधक है भ्रष्टाचार’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र झा ने कहा कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह चाट रहा है. घोटालों और रिश्वतखोरी ने देश को काफी पीछे खींच दिया है. ऐसे में जरूरत है सही समय पर जागरूक होने की, जरूरत है समय रहते संभल जाने की. सेमिनार में वक्ताओं ने भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में भारत दुनिया में 94वें स्थान पर है. 175 देशों के अध्ययन के बाद संस्था ने चीन को 100वें स्थान पर जगह दी है. सेमिनार का उद्घाटन एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने किया. जिलाध्यक्ष भोला प्रेमी ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि संचालन प्रदेश सचिव नीरज कुमार ने किया. सेमिनार में श्याम बाबू प्रसाद, प्रदेश सचिव अशोक झा, शिवचंद्र प्रसाद, पिंकी कुमारी, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सच्चिदानंद सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र लाल, सुबोध कुमार सिंह, संजीव कुमार, राजकुमार आदि ने भी संबोधन किया.

Next Article

Exit mobile version