रोस्टर तय कर खुलवाएं बच्चों का एकाउंट

रोस्टर तय कर खुलवाएं बच्चों का एकाउंट -डीपीओ योजना-लेखा ने दिया प्रधानाध्यापकों को निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर छात्र-छात्राओं के बैंक एकाउंट खोलने के लिए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक नजदीकी बैंक शाखा के प्रबंधक से समन्वय बनाकर रोस्टर तय करेंगे और उसी के अनुसार खाता खुलवाएंगे. डीपीओ योजना-लेखा अतीउर रहमान ने पत्र जारी किया है कि सभी प्रधानाध्यापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 11:09 PM

रोस्टर तय कर खुलवाएं बच्चों का एकाउंट -डीपीओ योजना-लेखा ने दिया प्रधानाध्यापकों को निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर छात्र-छात्राओं के बैंक एकाउंट खोलने के लिए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक नजदीकी बैंक शाखा के प्रबंधक से समन्वय बनाकर रोस्टर तय करेंगे और उसी के अनुसार खाता खुलवाएंगे. डीपीओ योजना-लेखा अतीउर रहमान ने पत्र जारी किया है कि सभी प्रधानाध्यापक इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करेंगे. कहा है कि अगर जरूरी हो तो इसके लिए विद्यालय के किसी शिक्षक को भी प्रतिनियुक्त कर दें. अब सरकारी योजनाओं की राशि सीधे छात्र-छात्राओं के खाते में भेजी जानी है. इसके लिए सभी बच्चों का बैंक में एकाउंट खुलवाना है, लेकिन परेशानी हो रही है. आठ दिसंबर को डीएम की समीक्षा बैठक में इस बात को डीइओ गणेश दत्त झा ने उठाया. बताया कि बच्चों का खाता खोलने में बैंक वाले मनमानी कर रहे हैं. इस पर डीएम ने रोस्टर तय कर खाता खुलवाने की बात कही थी. इस संबंध में उप विकास आयुक्त जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को भी पत्र लिखा है कि छात्र-छात्राओं का बैंक एकाउंट खोलने के लिए सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित करें. साथ ही डीइओ को भी कहा है कि प्रधानाध्यापक नजदीकी बैंक शाखा से समन्वय स्थापित कर खाता खुलवाएं.

Next Article

Exit mobile version