profilePicture

31 दिसंबर तक खाद्यान्न वितरण का बैकलॉग करे खत्म : डीएम

31 दिसंबर तक खाद्यान्न वितरण का बैकलॉग करे खत्म : डीएम- 10-17 तक नवंबर तथा व 21-31 तक दिसंबर के खाद्यान्न का करे वितरण- जनवरी 2016 से फूड कैलेंडर के तहत अग्रिम होगा खाद्यान्न का उठावसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : जनवरी 2016 से फूड कैलेंडर के अनुसार खाद्यान्न का उठाव व वितरण करना है. इसको लेकर डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 12:51 AM

31 दिसंबर तक खाद्यान्न वितरण का बैकलॉग करे खत्म : डीएम- 10-17 तक नवंबर तथा व 21-31 तक दिसंबर के खाद्यान्न का करे वितरण- जनवरी 2016 से फूड कैलेंडर के तहत अग्रिम होगा खाद्यान्न का उठावसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : जनवरी 2016 से फूड कैलेंडर के अनुसार खाद्यान्न का उठाव व वितरण करना है. इसको लेकर डीएम ने डीएसओ, एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी, बीएसएफसी प्रबंधक को निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा है कि 31 दिसंबर नवंबर व दिसंबर माह के खाद्यान्न का शत प्रतिशत वितरण लाभुकों में बीच कर दिया जाये. इसके लिए समय सीमा का निर्धारण किया गया है. नवंबर माह के खाद्यान्न का वितरण को लेकर 10 से 17 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है. वहीं दिसंबर माह का खाद्यान्न वितरण 21 से 31 दिसंबर के बीच हर हाल में कर लेना है. इसके बाद जनवरी माह से फूड कैलेंडर के अनुसार खाद्यान्न का उठाव व वितरण किया जायेगा. निर्देश में बताया गया कि पूर्व में एक नवंबर को इसको लेकर निर्देश दिया गया था. जिसमें फूड कैलेंडर के तहत पूर्ववर्तीमाह (अग्रिम) के दस तारीख तक पीडीएस दुकानदारों द्वारा बीएसएफसी में आवंटित खाद्यान्न का मूल्य जमा करा दे, इसके बाद 15वीं तारीख तक भंडार से निर्गमादेश निर्गत कर दिया जाये. ताकि खाद्यान्न डीएसडी के तहत पीडीएस दूकानदारों को उपलब्ध हो और माह के अंतिम तिथि तक आवंटित खाद्यान्न लाभुकों के बीच वितरित किया जा सके. सभी बीएसओ एमओ का यह दायित्व है कि वह अपने क्षेत्र के अधीन राशन केरोसिन का वितरण कूपन के माध्यम से कराये. अगले माह का आवंटन भुगतान शुदा कूपन के आधार पर किया जायेगा, साथ ही कूपन संबंधित लेखा तैयार करेंगे.

Next Article

Exit mobile version