12 जनवरी को पंचायत उपचुनाव
मुजफ्फरपुर: उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तिथि घोषित कर दिया है. 12 जनवरी को जिले में वोट डाले जायेंगे. जिला पंचायती राज विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पंचायत उप निर्वाचन की अधिसूचना 13 दिसंबर को जारी की जायेगी. नामांकन की अंतिम तिथि 26 व संवीक्षा की अंतिम तिथि 28 दिसंबर […]
मुजफ्फरपुर: उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तिथि घोषित कर दिया है. 12 जनवरी को जिले में वोट डाले जायेंगे. जिला पंचायती राज विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पंचायत उप निर्वाचन की अधिसूचना 13 दिसंबर को जारी की जायेगी.
नामांकन की अंतिम तिथि 26 व संवीक्षा की अंतिम तिथि 28 दिसंबर है. आवेदन वापसी की तिथि 30 दिसंबर है. उल्लेखनीय है कि दूसरी बार पंचायत में रिक्त पदों पर उपचुनाव हो रहा है. आयोग ने पंचायत विभाग को सारी तैयारी तय तिथि से पहले करने का निर्देश दिया है.
194 बीएलओ का मांगा गया मोबाइल नंबर
अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला निर्वाचन ने सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी से बीएलओ का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने को कहा है. निर्देश में बताया गया है कि 194 बीएलओ की सूची सिटीजन सर्विसेज पोर्टल पर नहीं है. इसमें औराई के 28, मीनापुर 12, बोचहां 17, सकरा छह, कुढ़नी 12, मुजफ्फरपुर सात, कांटी 88, बरुराज 13, पारु पांच व साहेबगंज के छह बीएलओ के मोबाइल नंबर मांगे गये हैं.