विधानसभा में उठेगा मनियारी को प्रखंड बनाने का मुद्दा

विधानसभा में उठेगा मनियारी को प्रखंड बनाने का मुद्दाप्रतिनिधि, मनियारीपुरुषोत्तमपुर गांव के भोला सिंह उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को विधायक केदार प्रसाद गुप्ता का अभिनंदन किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि मनियारी को प्रखंड बनवाना उनकी प्राथमिकता है. इसे उन्होंने विधानसभा में उठाया है. फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 9:42 PM

विधानसभा में उठेगा मनियारी को प्रखंड बनाने का मुद्दाप्रतिनिधि, मनियारीपुरुषोत्तमपुर गांव के भोला सिंह उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को विधायक केदार प्रसाद गुप्ता का अभिनंदन किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि मनियारी को प्रखंड बनवाना उनकी प्राथमिकता है. इसे उन्होंने विधानसभा में उठाया है. फरवरी के सत्र में भी इसे उठायेंगे. प्रधानाध्यापक डॉ विपिन बिहारी की अध्यक्षता में हुये समारोह का संचालन रामकिशोर महतो ने किया. सम्मान के बाद विधायक ने विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक की. इसमें विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत, दूसरी मंजिल के जीर्णोद्धार, रंग-रोगन, पानी टंकी लगवाने आदि का प्रस्ताव पारित किया गया. आंदोलन व आश्वासन के बाद भी नहीं मिला अनाजमनियारी. प्रखंड के कतिपय डीलरों की मनमानी कायम है. इधर अधिकारियों की उदासीनता से उपभोक्ता असहाय महसूस कर रहे हैं. उपभोक्ताओं के आंदोलन का भी कोई असर नहीं हुआ है. मालूम हो कि महंथ मनियारी के उपभोक्ताओं ने दस महीने से अनाज नहीं मिलने पर 20 नवंबर को आंदोलन किया था. वहां पहुंचे एमओ को घंटों बंधक बनाये रखा था. विधायक केदार गुप्ता ने एक सप्ताह में बकाया अनाज वितरण का आश्वासन देकर मामला शांत कराया था. लेकिन एक सप्ताह की कौन कहे, तीन सप्ताह बीत गये. उपभोक्ताओं को अनाज नहीं मिला. इधर शाहपुर मरिचा के उपभोक्ताओं ने आठ महीने से अनाज नहीं मिलने को लेकर 2 दिसंबर को एमओ व डीएसओ का पुतला फूंका. लेकिन उसके भी दस दिन बीत गये. राशन नहीं बंटा. पूछने पर एमओ आलोक कुमार ने बताया कि महंथ मनियारी के डीलर से जवाब-तलब किया गया है. इधर मरिचा के डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. हद तो यह कि दो दिसंबर को मरिचा की घटना को लेकर लाइसेंस रद्द किया जाता है लेकिन 20 नवंबर की घटना के बाद केवल स्पष्टीकरण कर प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. वहीं विधायक ने बताया कि प्रखंड में डीलर बेलगाम हैं. लेकिन जो डीलर दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version