हेल्थ चेकअप कर बच्चों को दिया गया परामर्श
हेल्थ चेकअप कर बच्चों को दिया गया परामर्शसिकंदरपुर स्थित किड्जी सकूल में लगाया गया कैंपमुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर के किड्जी स्कूल में शुक्रवार को मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया.इस मौके पर फिजिशियन डॉ एमके तिवारी ने 100 छात्र-छात्राओं की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिये. साथ ही पुरजे पर दवा भी लिखी. डेंटल सर्जन […]
हेल्थ चेकअप कर बच्चों को दिया गया परामर्शसिकंदरपुर स्थित किड्जी सकूल में लगाया गया कैंपमुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर के किड्जी स्कूल में शुक्रवार को मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया.इस मौके पर फिजिशियन डॉ एमके तिवारी ने 100 छात्र-छात्राओं की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिये. साथ ही पुरजे पर दवा भी लिखी. डेंटल सर्जन डॉ पियूष सिवाला ने भी बच्चों के दांतों की जांच की. साथ ही बच्चों को ठीक तरह से ब्रश करने के तरीके बताये. कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के प्रवीण कुमार का योगदान रहा.