– समस्याओं के प्रति लापरवाह है नगर निगम मुजफ्फरपुर. नागरिक मोर्चा की तरफ से शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई. संस्थापक मोहन प्रसाद सिंहा ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिक समस्याओं के प्रति लापरवाह है. गली से लेकर मोहल्ले तक के सड़कों पर कूड़े,कचरे का ढेर पड़ा हुआ है, लेकिन उसे कोई उठाने वाला तक नहीं है. दवा छिड़काव व जलापूर्ति का शहर में बेहद बुरा हाल है. इसके अलावा रैन बसेरे में कोई व्यवस्था नहीं है. अगर इन मामलों का जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो नागरिक मोर्चा आंदोलन करेगी. इस दौरान बैठक में डॉ सीपी शाही, मोहन प्रसाद सिंहा, सत्येंद्र कुमार सत्यन, रामवृक्ष, हेम नारायण मिश्र, अंजनी कुमार पाठक, रमेश कुमार मिश्र, शिवजी सहनी, मो. इस्लाम आदि मौजूद रहे.
- समस्याओं के प्रति लापरवाह है नगर निगम
– समस्याओं के प्रति लापरवाह है नगर निगम मुजफ्फरपुर. नागरिक मोर्चा की तरफ से शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई. संस्थापक मोहन प्रसाद सिंहा ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिक समस्याओं के प्रति लापरवाह है. गली से लेकर मोहल्ले तक के सड़कों पर कूड़े,कचरे का ढेर पड़ा हुआ है, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है