रोड पर पार्किंग से बाज नहीं आ रहे लोग

रोड पर पार्किंग से बाज नहीं आ रहे लोगफोटो दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एक ओर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार अभियान जारी है. वहीं दूसरी ओर से ऑटो चालकों के साथ आम लोग भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है. वह सड़कों पर बाइक व कार की पार्किंग करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 11:39 PM

रोड पर पार्किंग से बाज नहीं आ रहे लोगफोटो दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एक ओर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार अभियान जारी है. वहीं दूसरी ओर से ऑटो चालकों के साथ आम लोग भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है. वह सड़कों पर बाइक व कार की पार्किंग करना नहीं छोड़ रहे है. जो ट्रैफिक सुधार में बहुत बड़ी बाधा बन रहे है. जूरन छपरा, मोतीझील, जवाहर लाल रोड, मोतीझील पुल, पंकज मार्केट रोड, कंपनीबाग रोड सहित तमाम प्रमुख सड़कों पर ऑटो के साथ भारी संख्या में निजी वाहनों की पार्किंग का सिलसिला जारी है. 40 वाहनों से 18 हजार का जुर्मानाअभियान के दौरान शुक्रवार को 40 लोगों से ऑन स्पॉट 18,000 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर 98 का चालान किया गया. कलमबाग चौक पर एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, जूरन छपरा में इंफोरसमेंट ऑफिसर विकास कुमार, लक्ष्मी चौक पर महेंद्र सिंह, कंपनीबाग हरिमोहन प्रसाद गुप्ता, मोतीझील-कल्याणी में हरिशंकर सिंह ने चालान किया. बीते छह दिनों में अभियान के तहत 236 लोगों से ऑन स्पॉट 1.29 लाख जुर्माना वसूला गया, वहीं 528 लोगों का चालान किया गया. जिसमें जुर्माने की कार्रवाई जारी है. एनएच पर जाम का सिलसिला जारीशहर में अभियान से बहुत हद तक जाम से राहत मिली है. लेकिन एनएच पर जाम का सिलसिला जारी है. खासकर के एनएच से सटे भगवानपुर, गोबरसही, जीरोमाइल, बैरिया गोलंबर, रामदयालु में बेतरतीब तरीके से ऑटो, बस, ट्रक सड़क पर खड़े रहते है. ऐसे में आम लोगाें को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version