34 पैक्सों ने मात्र 176 एमटी धान खरीदामुशहरी में शुरू नहीं हुई धान की अधिप्राप्ति वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरधान अधिप्राप्ति जिले के 34 पैक्सों में मात्र शुरू हुई है. इतने पैक्सों ने 176 एमटी धान की खरीद की है. लेकिन, 351 पैक्सों ने अभी तक धान खरीद के लिए कोई योजना तक नहीं बनायी है. मुशहरी प्रखंड के पैक्सों ने एक छटांक भी धान की खरीद नहीं की है. मुरौल ने पांच, बंदरा ने 21, सकरा ने 15, बोचहां ने 28, गायघाट ने 25, कटरा ने 16, औराई ने 10, मीनापुर ने 10,कांटी ने 7, मड़वन ने 5, मोतीपुर ने 5, साहेबगंज ने 7,पारू ने 2, सरैया ने 10 व कुढ़नी ने 10 मीटरिक टन धान की खरीद किया. जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि जिले में धान खरीद का लक्ष्य 1.18 लाख एमटी है. 16 व्यापार मंडल और 385 पैक्सों को धान की खरीद करनी है.
34 पैक्सों ने मात्र 176 एमटी धान खरीदा
34 पैक्सों ने मात्र 176 एमटी धान खरीदामुशहरी में शुरू नहीं हुई धान की अधिप्राप्ति वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरधान अधिप्राप्ति जिले के 34 पैक्सों में मात्र शुरू हुई है. इतने पैक्सों ने 176 एमटी धान की खरीद की है. लेकिन, 351 पैक्सों ने अभी तक धान खरीद के लिए कोई योजना तक नहीं बनायी है. मुशहरी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है