यूटीएस काउंटर पर विजिलेंस का छापा
यूटीएस काउंटर पर विजिलेंस का छापामुजफ्फरपुर. यात्रियों से अधिक किराया वसूली की शिकायत पर रेलवे की विजिलेंस टीम ने यूटीएस काउंटर पर छापेमारी की. यहां पर यात्रियों से अधिक किराया वसूली करने का आरोप सत्य निकला. यहां के दो काउंटर पर यात्रियों से वसूल किये गये अधिक पैसा निकला. एक काउंटर पर 280 रुपये अधिक […]
यूटीएस काउंटर पर विजिलेंस का छापामुजफ्फरपुर. यात्रियों से अधिक किराया वसूली की शिकायत पर रेलवे की विजिलेंस टीम ने यूटीएस काउंटर पर छापेमारी की. यहां पर यात्रियों से अधिक किराया वसूली करने का आरोप सत्य निकला. यहां के दो काउंटर पर यात्रियों से वसूल किये गये अधिक पैसा निकला. एक काउंटर पर 280 रुपये अधिक मिला. दूसरे काउंटर पर 20 रुपये अधिक मिले. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान काउंटर पर बेचे गये टिकट और उसके पैसे से मिलान की गई. इसमें अनियमितता उजागर हुआ है. अधिक पैसा वसूलने वाले रेल कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इन लोगों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.