नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर है एसएसबी की पैनी नजर

मुजफ्फरपुर: एसएसबी 27 बटालियन की टीम को स्पेशल एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है. इस पर टीम के जवान बेहतर काम कर रहे हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर जवानों की पैनी नजर है. पिछले छह महीने के अंदर एसएसबी व पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 74 हार्डकोर नक्सली को पकड़ा जा चुका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:51 AM
मुजफ्फरपुर: एसएसबी 27 बटालियन की टीम को स्पेशल एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है. इस पर टीम के जवान बेहतर काम कर रहे हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर जवानों की पैनी नजर है. पिछले छह महीने के अंदर एसएसबी व पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 74 हार्डकोर नक्सली को पकड़ा जा चुका है. पुलिस के सहयोग से यह अभियान चलता रहेगा. ये बातें एसएसबी 27 बटालियन के कमांडेंट मधुकर अभिताभ ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. कहा, 27 बटालियन की टीम मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, वैशाली, जहानाबाद व शिवहर में भी तैनात है. बटालियन के जवान प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल को खत्म करने के लिए पूरी तरह से काम कर रहे हैं.
छह माह में 10 डेटोनेटर व 30 किलो विस्फोटक बरामद. कमांडेंट मधुकर अभिताभ ने बताया कि एसएसबी व पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पिछले छह माह में जवानों ने 74 हार्डकोर नक्सलियों को पकड़ा है. साथ ही चुनाव के समय सीतामढ़ी में 30 किलो का विस्फोटक व 10 डेटोनेटर बरामद किया था. इस दौरान मुजफ्फरपुर से काफी मात्रा में हथियार, शराब, कैश व गांजा भी बरामद हुआ था. शिवहर के पिपराही से मिनी गन फैक्ट्री पकड़ा गया था. यहां से लेथ के सांचे भी बरामद हुए थे, जो इस बात के प्रमाण देते हैं कि शिवहर में भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाये जा रहे हैं. टीम इस दिशा में भी काम कर रही है. सीतामढ़ी से डेटोनेटर की बरामदगी भी की गयी थी. इसके अलावा जहानाबाद से संयुक्त आॅपरेशन में टीम ने बिहार व झारखंड के इनामी नक्सली चंद्रेश्वर रजक उर्फ धोबी उर्फ बाबा को भी पकड़ा था.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को ऑल इंडिया टूर पर भेजा.मधुकर अभिताभ ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकाें के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एसएसबी विशेष पहल कर रही है. अभी हाल में ही नक्सल प्रभावित स्कूल के 20 बच्चों को एसएसबी की तरफ से ऑल इंडिया टूर पर भेजा गया था. उन्हें यह बताने की कोशिश की गयी कि पढ़ाई से माहौल बेहतर हो सकता है. साथ ही गिद्ध चौक पर स्थित नक्सल प्रभावित स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए टेबुल, कुर्सी, मेज सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी थी. यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा.
350 सिम भी हुआ था बरामद
मुधकर अभिताभ ने बताया कि शिवहर में बरामद 350 सिम इस बात काे प्रमाणित कर रहे हैं कि वह अपने नाम के आइडी से सिम का इस्तेमाल नहीं करते हैं. वह दूसरे के नामों से सिम खरीदते हैं. इसमें कहीं न कहीं सिम बेचने वाले भी शक के घेरे में हैं. इन्हीं सिम का उपयोग नक्सली लेवी मांगने के लिए करते हैं. इसलिए टीम की पकड़ में नहीं आते हैं, लेकिन इस पर टीम काम कर रही है.
डीआइजी का अनुभव आ रहा काम
मधुकर अभिताभ ने बताया कि डीआइजी संजय कुमार का अनुभव हम लोगों के काम आ रहा है. वह मूलत उड़ीसा के रहने वाले हैं. वे उड़ीसा के नक्सल प्रभावित इलाकों के एसपी भी रह चुके हैं. यहां की अपेक्षा वहां नक्सली वारदातें भी ज्यादा होती हैं. इसलिए उन्हें नक्सल गतिविधियों की अच्छी जानकारी है. उनकी देख-रेख में टीम नक्सलियों के खिलाफ अच्छा काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version