कामधेनु टीएमटी ने डीलरों को किया सम्मानित

कामधेनु टीएमटी ने डीलरों को किया सम्मानितमुजफ्फरपुर. कामधेनु टीएमटी सरिया की ओर से शनिवार को रामदयालु स्थित होटल अतिथि में डीलर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर शुभम एसोसिएट के महेश टिकमानी ने कहा कि बिहार में दादीजी स्टील लिमिटेड के सहयोग से कामधेनु टीएमटी छड़ों का निर्माण कर रही है. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:25 PM

कामधेनु टीएमटी ने डीलरों को किया सम्मानितमुजफ्फरपुर. कामधेनु टीएमटी सरिया की ओर से शनिवार को रामदयालु स्थित होटल अतिथि में डीलर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर शुभम एसोसिएट के महेश टिकमानी ने कहा कि बिहार में दादीजी स्टील लिमिटेड के सहयोग से कामधेनु टीएमटी छड़ों का निर्माण कर रही है. मौके पर दादी जी के निदेशक शिशिर अग्रवाल, कंपनी के सेल्स प्रबंधक योगरोज पंडिता व इं नवेंद्र कुमार, हर्ष अग्रवाल व विभोर सिंह सहित 150 डीलर शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान बेहतर डीलर को पुरस्कृत किया गया.