नेशनल हेराइल्ड केस के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने निकाला जुलूस
नेशनल हेराइल्ड केस के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने निकाला जुलूसशहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल तक पहुंचा जुलूस, पार्टी नेताओं ने किया संबोधितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार को तिलक मैदान स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष […]
नेशनल हेराइल्ड केस के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने निकाला जुलूसशहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल तक पहुंचा जुलूस, पार्टी नेताओं ने किया संबोधितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार को तिलक मैदान स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराइल्ड केस में फंसाया जा रहा है. कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में नारे लगाते हुए शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्स्थल पहुंचे. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार राजनीतिक विद्वेष की भावना से काम कर रही है. इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस तरह की घटिया हरकत बंद नहीं करती तो बाध्य होकर पार्टी आंदोलन करेगी. जुलूस में रामबाबू सिंह, अरविंद मुकुल, केदार सिंह, अशोक कुमार झा, राजू राम, कौशल किशोर चौधरी, उमाशंकर सिंह, पं.मधुसूदन झा, अफजल अहदम खां, कृष्ष्ण मुरारी सिंह, मुमताज अहमद, मनोज कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.