डीपीओ स्थापना प्रकरण के साथ-
डीपीओ स्थापना प्रकरण के साथ- नीता कुमारी पांडेय ही देखेंगी प्रभार मुजफ्फरपुर. डीपीओ स्थापना व नियोजन का प्रभार नीता कुमारी पांडेय ही देखेंगी. देर शाम डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कार्यभार बदलने का आदेश जारी किया है, जो यथावत रहेगा. क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक की आपत्ति के बाद उन्होंने […]
डीपीओ स्थापना प्रकरण के साथ- नीता कुमारी पांडेय ही देखेंगी प्रभार मुजफ्फरपुर. डीपीओ स्थापना व नियोजन का प्रभार नीता कुमारी पांडेय ही देखेंगी. देर शाम डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कार्यभार बदलने का आदेश जारी किया है, जो यथावत रहेगा. क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक की आपत्ति के बाद उन्होंने डीडीसी से मार्गदर्शन लिया. बताया, डीडीसी का कहना है कि डीएम का आदेश ही इस मामले में प्रभावी रहेगा और नीता कुमारी पांडेय स्थापना व नियोजन का प्रभार देखेंगी. आरडीडीई व डीपीओ के खिलाफ कल से अनशन मुजफ्फरपुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीपीओ के प्रभार बदलने के मामले में आरडीडीई द्वारा रोक लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए सोमवार से समाहरणालय के समक्ष अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है. प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी व संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि आरडीडीई भ्रष्ट अफसरों व लिपिकों को संरक्षण दे रही है. प्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखनलाल निषाद, जिलाध्यक्ष जीतन सहनी व महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि रविवार को आरडीडीई का पुतला दहन किया जाएगा. डीएम के निर्णय की शिक्षकों ने सराहना की. इस मौके पर शरद कुमार, राजीव कुमार, अजय ओझा, हिमांशु शेखर, शमशाद अहमद साहिल, राजेश यादव, रामजन्म भक्त, विकास कुमार, मेराजुल हक साबरी आदि थे.