profilePicture

निगम कर्मी पर दबाव के लिए पार्षदों ने दी इस्तीफे की धमकी

निगम कर्मी पर दबाव के लिए पार्षदों ने दी इस्तीफे की धमकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : नगर निगम में अराजगता का बोलबाला है, इसमें पार्षदों की भी अहम भूमिका है. पार्षद अपने स्वार्थ के अनैतिक हित को नहीं सधने निगम कर्मी पर दबाव बनाने के लिए इस्तीफे की धमकी देते है. उक्त बातें निकटतम प्रत्याशी संघ सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 10:10 PM

निगम कर्मी पर दबाव के लिए पार्षदों ने दी इस्तीफे की धमकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : नगर निगम में अराजगता का बोलबाला है, इसमें पार्षदों की भी अहम भूमिका है. पार्षद अपने स्वार्थ के अनैतिक हित को नहीं सधने निगम कर्मी पर दबाव बनाने के लिए इस्तीफे की धमकी देते है. उक्त बातें निकटतम प्रत्याशी संघ सदस्यों की ओर से जारी प्रेस बयान में कही गई. जिसमें संघ अध्यक्ष सुधीर ठाकुर ने कहा कि अगर इस्तीफा देना है तो सीधे राज्य चुनाव आयोग को इस्तीफा देते ना की इसका प्रोपगैंडा फैलाते. नगर निगम बोर्ड की बैठक प्रत्येक माह नहीं होती है. जो प्रत्येक माह हो जिसमें विकास, नाला, सफाई सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हो और प्रस्ताव पारित किये जाये. जिसमें कोई निगम कर्मचारी बाधा पहुंचाता है तो उसी बैठक में दोषी कर्मचारी के निलंबन की कार्रवाई हो. लेकिन वार्ड पार्षद बोर्ड में प्रस्ताव ना लाकर प्रोपगैंडा फैला रहे है. संयुक्त रूप से बयान जारी करने वालों में बेबी देवी, रूबी सिंह, परितोष कुमार, संजीव रजक, मो अजीमुल्लाह, मो सनाउल्लाह, तारकेश्वर पासवान, मुन्ना राम, पूनम देवी, मो बरकत तुल्लाह, संतोष कुमार आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version