प्रमुख सड़कें बनेंगी डबल लेन, भेजा गया प्रस्ताव

प्रमुख सड़कें बनेंगी डबल लेन, भेजा गया प्रस्ताव – डीएम ने सड़क निर्माण की योजनाओं की समीक्षा- भारत सरकार ने जिले को घोषित किया नक्सल प्रभावित उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले के सभी प्रमुख सड़कों को डबल लेन किया जायेगा. प्रथम चरण में 25 सड़कों का प्रसताव सरकार के पास भेजा जा चुका है. शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 10:26 PM

प्रमुख सड़कें बनेंगी डबल लेन, भेजा गया प्रस्ताव – डीएम ने सड़क निर्माण की योजनाओं की समीक्षा- भारत सरकार ने जिले को घोषित किया नक्सल प्रभावित उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले के सभी प्रमुख सड़कों को डबल लेन किया जायेगा. प्रथम चरण में 25 सड़कों का प्रसताव सरकार के पास भेजा जा चुका है. शनिवार को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सड़क निर्माण योजनाओं की समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं. खासकर वैसी सड़क जो एक प्रखंड को दूसरे से व जिले से जोड़ती है, उसे हर हाल में डबल लेन कर दिया जायेगा. दरअसल, भारत सरकार ने मुजफ्फरपुर को नक्सल प्रभावित जिला घोषित कर दिया है. इसके मद्देनजर सड़कों काे डबल लेन करने के लिए निर्देश जारी किये गये है. फिलहाल 25 सड़कों का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. डीएम ने इन सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर डबल लेन करने के लिए पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिये. ग्रामीण कार्य विभाग के सड़क निर्माण योजना की समीक्षा हुई. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं को ससमय पूरा करने के लिए अभियंताओं को निर्देश दिया गया. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कटरा व मीनापुर के प्रखंड कार्यालय के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है. डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल व अन्य अस्पतालों के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यालय से निर्देश आया है. इस पर भी जल्द कार्रवाई शुरू करनी होगी. कब्रिस्तान के घेराबंदी योजना के तहत 2015-16 में 39 योजना लेने की बात कही गई है. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version