ओपेन चैलेंज में जीती बजाज की मैक्सिमा
ओपेन चैलेंज में जीती बजाज की मैक्सिमा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर .बजाज कंपनी की ओर से आरव ऑटोमोबाइल ने शनिवार को कोल्हुआ पैगंबरपुर में पावर चैलेंज का आयोजन किया. जिसमें गाड़ी को मुश्किल भरे रास्ते से गुजरना था. बजाज मैक्सिमा ने चह चढ़ाई 36 सेकेंड में पार किया. इस मौके पर ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर प्रशांत कुमार […]
ओपेन चैलेंज में जीती बजाज की मैक्सिमा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर .बजाज कंपनी की ओर से आरव ऑटोमोबाइल ने शनिवार को कोल्हुआ पैगंबरपुर में पावर चैलेंज का आयोजन किया. जिसमें गाड़ी को मुश्किल भरे रास्ते से गुजरना था. बजाज मैक्सिमा ने चह चढ़ाई 36 सेकेंड में पार किया. इस मौके पर ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर प्रशांत कुमार ने विशेष स्कीम की घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान 41 लोगाें ने अग्रिम राशि देकर गाड़ी की बुकिंग करायी.