जिप अध्यक्षा बतायें, जिप के संपत्ति का कैसे हो रहा गोलमाल

जिप अध्यक्षा बतायें, जिप के संपत्ति का कैसे हो रहा गोलमाल – जिप के बैठक में गायघाट विधायक महेश्वर यादव ने उठाया जिप के संपत्ति का मामला – कहा, जिप के भूमि व दुकानों के अवैध आवंटन की हो उच्च स्तरीय जांच – संतोष प्रद जवाब नहींं मिलने पर सदन से निकल गये विधायक – […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 11:16 PM

जिप अध्यक्षा बतायें, जिप के संपत्ति का कैसे हो रहा गोलमाल – जिप के बैठक में गायघाट विधायक महेश्वर यादव ने उठाया जिप के संपत्ति का मामला – कहा, जिप के भूमि व दुकानों के अवैध आवंटन की हो उच्च स्तरीय जांच – संतोष प्रद जवाब नहींं मिलने पर सदन से निकल गये विधायक – पांच एजेंडे पर हुई चर्चा, जिप में मनरेगा को शामिल करने की उठी मांग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : करीब एक साल बाद शनिवार को आयोजित जिला परिषद की बैठक की शुरुआत काफी गरमा – गरम रहा. गायघाट विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने जिप के संपत्ति के गोलमाल का मसला उठा कर सदन में सनसनी ला दी.उन्होंने अध्यक्षा चंदा देवी को किसी अन्य प्रस्ताव पर बहस करने से पहले जिप के करोड़ों की भूमि व अन्य संपत्ति के औने – पौने कीमत में बंदोबस्त करने के मामले पर चर्चा करने को कहा. विधायक ने कहा कि जिप की संपत्ति के सुरक्षा का सवाल है.जब तक इस मामले में सदन में स्थिति साफ नहीं होती है, तब तक किसी अन्य प्रस्ताव की चर्चा करना बेकार है.इस मसले पर कुछ देर तक चले बहस के बाद एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह ने जवाब में पिछले बैठकों में जिप संपत्ति के मामले से जुड़े एक रिपोर्ट को पढना शुरु किया.लेकिन रिपोर्ट पढने के क्रम में ही विधायक सदन से बाहर निकल गये.कुछ देर बाद बरुराज विधायक नंद कुमार राय व मीनापुर विधायक मुन्ना यादव भी चले गये.बैठक में डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा , कुढनी विधायक केदार गुप्ता व बोचहां विधायक बेबी कुमारी समेत सभी जिप सदस्य उपस्थित थे.दो पाली में हुई बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी से उनके विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में सदस्यों ने जानकारी मांगी. स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क की योजनाओं के कागज पर ही रहने का आरोप लगाते हुए जिप सदस्य अधिकारी पर बरसे. सदस्यों ने मनरेगा योजनाओं को जिला परिषद से संचालित कराने की मांग की. प्रस्ताव को सर्व सम्मति से सदन में पास किया गया. डीडीसी सह जिप के सीइओ अरविंद वर्मा ने प्रस्ताव को सरकार के पास भेजने की बात कही.स्वास्थ्य केंद्र में बांधा जा रहा भैंस साहेबगंज जिप के तीन रामनरेश मालाकार ने जब सदन में बलथी पीएचसी का हाल बयां किया तो सभी अवाक रह गये. मालाकार ने कहा कि पीएचसी के निर्माण करने वाले ठिकेदार ने इसकी हालत दयनीय कर दी. भवन तोड़ कर चला गया. अब स्थिति यह है कि वहां लोग भैंस बांधते है.उन्होंने क्षेत्र के राजेपुर हाई स्कूल के जर्जर भवन की चर्चा करते हुए निर्माण करने की बात कही.\\\\B

Next Article

Exit mobile version