लड़कियों को दिया गया हर्बल अगरबत्ती बनाने का प्रशक्षिण

लड़कियों को दिया गया हर्बल अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . इनर ह्वील क्लब व रोटरी क्लब की ओर से रविवार को सलहा गांव में हर्बल अगरबत्ती व टेडीवियर बनाने की जानकारी दी गयी. फ्री ट्रेनिंग के तहत महिलाओं व लड़कियों को बनाने का तरीका सिखाया गया. क्लब की सचिव डॉ विजया भारद्वाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:48 PM

लड़कियों को दिया गया हर्बल अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . इनर ह्वील क्लब व रोटरी क्लब की ओर से रविवार को सलहा गांव में हर्बल अगरबत्ती व टेडीवियर बनाने की जानकारी दी गयी. फ्री ट्रेनिंग के तहत महिलाओं व लड़कियों को बनाने का तरीका सिखाया गया. क्लब की सचिव डॉ विजया भारद्वाज व इनर ह्वील क्लब की एडिटर गार्गी ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह अभियान चलाया गया है. लोगों की सहायता करना ही दोनों संगठनों का उद्देश्य है. कार्यक्रम में इनर ह्वील क्लब की अध्यक्ष डॉ रागिनी रानी ने भी लेागाें को ट्रेनिंग के बारे में बताया. मौके पर पंचायत के मुखिया व मनीष कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.