ठेका के विवाद में ठेकेदार को पीटा
ठेका के विवाद में ठेकेदार को पीटा बाइक व रुपये भी छीने मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के मिठनसराय गांव के पास ठेकदारी के विवाद में मारपीट कर बेलहिया गांव निवासी ठेकेदार राम किशोर राय ठेकदार से बाइक व 20 हजार रुपये छीन लिये गये. ठेकेदार ने बताया कि सोमवार की सुबह नौ बजे मिट्टी के ठेका […]
ठेका के विवाद में ठेकेदार को पीटा बाइक व रुपये भी छीने मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के मिठनसराय गांव के पास ठेकदारी के विवाद में मारपीट कर बेलहिया गांव निवासी ठेकेदार राम किशोर राय ठेकदार से बाइक व 20 हजार रुपये छीन लिये गये. ठेकेदार ने बताया कि सोमवार की सुबह नौ बजे मिट्टी के ठेका के विवाद में उमा राय,अशोक राय व शिवजी भगत सहित दर्जनभर लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. साथ ही बाइक व 20 हजार रुपये छीन लिये. आसपास के लोगों के जुटने पर मामला शांत हुआ. आसपास के लोगों ने एसकेएमसीएच में भरती कराया. उन्होंने मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है.