राशन से वंचित नही होगा कोई भी गरीब परिवार:मुन्ना

राशन से वंचित नही होगा कोई भी गरीब परिवार:मुन्नासबहेड-रामनगर मे ग्रामीणो से मिले मीनापुर विधायक,मीनापुर. विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि राशन से अब कोई भी गरीब परिवार वंचित नहीं रहेगा. जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. चाहे वह कोई भी हो. श्री यादव रविवार की शाम रामनगर पुरानी बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 9:08 PM

राशन से वंचित नही होगा कोई भी गरीब परिवार:मुन्नासबहेड-रामनगर मे ग्रामीणो से मिले मीनापुर विधायक,मीनापुर. विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि राशन से अब कोई भी गरीब परिवार वंचित नहीं रहेगा. जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. चाहे वह कोई भी हो. श्री यादव रविवार की शाम रामनगर पुरानी बाजार में लोगों से रु-ब-रु हो रहे थे. वहां बड़ी संख्या में लोगों ने राशन न मिलने की शिकायत की. इसपर उन्होंने कहा कि गरीबों की समस्या को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता है. गरीबों की बस्ती को सड़कों से जोड़ा जायेगा. कल्याणकारी योजना हर हाल में उन तक पहुंचेगी. इससे पूर्व जन कल्याण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमित साह के नेतृत्व में विधायक का स्वागत किया गया. ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने पानी टंकी बनवाने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि वे जनता के सेवक हैं. उनका दुख-दर्द जानते हैं. मौके पर अशोक कुमार, सूरज कुमार, रंजीत चौधरी, प्रमोद कुमार, मो निजाम व शत्रुघ्न साह उपस्थित थे.मारपीट में दो आरोपित गिरफ्तारमीनापुर. खेमाइपट्टी गांव से मीनापुर पुलिस ने विशेष अभियान में लालबाबू ठाकुर व चंदन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप है. इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि दोनों फरार चल रहे थे. एस ड्राइव के तहत दोनों की गिरफ्तारी हुई है.

Next Article

Exit mobile version