सामाजिक न्याय के साथ विकास के लिए सरकार संकल्पित : नंद कुमार
सामाजिक न्याय के साथ विकास के लिए सरकार संकल्पित : नंद कुमारनगर पंचायत मोतीपुर के वार्ड 9 के लोगों ने किया विधायक का अभिनंदनप्रातिनिधि, मोतीपुरसामाजिक न्याय के साथ बिहार की सरकार लोगों के विकास के लिए संकल्पित है. बरूराज में पूर्व के अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा. साथ हीं नई योजनाओं पर […]
सामाजिक न्याय के साथ विकास के लिए सरकार संकल्पित : नंद कुमारनगर पंचायत मोतीपुर के वार्ड 9 के लोगों ने किया विधायक का अभिनंदनप्रातिनिधि, मोतीपुरसामाजिक न्याय के साथ बिहार की सरकार लोगों के विकास के लिए संकल्पित है. बरूराज में पूर्व के अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा. साथ हीं नई योजनाओं पर भी काम होगा. उक्त बातें बरूराज के विधायक नंद कुमार राय ने रविवार को सांढ़ा डंबर स्थित किसान भवन में आयोजित अपने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बरूराज की जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें प्रतिनिधि चुना है वे उनके आशाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास करेगें. साथ हीं कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा. बगैर भेद भाव क्षेत्र के विकास को गति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक उनसे निजी काम को लेकर हीं लेाग मिलने आए हैं. सार्वजनिक विकास के कामों के लिए कोई भी कार्यकर्ता उनसे अब तक नहीं मिला है. सम्मान समारोह का अयोजन मोतीपुर नगर पंचायत के वार्ड 9 के आदर्श नगर मोहल्ला वासियों ने किया था. सम्मान समारोह में सुनील कुमार राय ने विधायक नंद कुमार राय को शॉल व गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में महना रोड स्थित शारदा टेलेंट सर्च हाई स्कूल के छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रिकाॅर्डिंग डांस प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की खूब तालियां बटोरी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल की कुमारी स्वीकृति, निधि, अन्नू ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक उमाकांत ठाकुर ,संचालन संजय कुमार ठाकुर और धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद केदारनाथ ओझा ने किया. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख रंगलाल महतो, बीस सूत्री के अध्यक्ष मजहरूल हक, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो जावेद अहमद, जिप सदस्य रवि चौधरी, सुनील कुमार, भोला राय, सर्वेश कुमार मुन्ना,मनीष कुमार सिंह, अजय पासवान, मिथिलेश कुमार राय, उमेश राय, रंजीत तिवारी, लीलाधर कुमार, विजय कुमार राय, चंद्रिका ठाकुर, हरिनंदन राय, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, अजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.किसानों की समस्याओं को ले भाकपा करेगी संघर्ष प्रतिनिधि,मोतीपुरआम लोगों की समस्याअों के समाधान को लेकर भाकपा की मोतीपुर अंचल इकाई ने संघर्ष का शंखनाद किया है. इस वाबत रविवार को भाकपा अंचल इकाई की बैठक कॉमरेड जलेश्वर साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी 16 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले पार्टी के प्रदर्शन एवं धरना में सैकड़ों की संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक में विधान सभा चुनाव की समीक्षा भी की गई. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा नेता रघुवर भक्त ने कहा कि बिहार की सरकार किसानों की आर्थिक रीढ़ तोड़ना चाहती है. इस सरकार में किसानों को नकली खाद व बीज निर्धारित दर से ज्यादा पर दिया जा रहा है. अब तक किसानों के फसलों को खरीदने के लिए धान क्रय केंद्र तक नहीं खोला गया. उन्होंने कहा कि अगर माफियाओं, नकली खाद बीज बेचने वाले कालाबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो किसानों के हित के लिए पार्टी आर पार की लड़ाई शुरू करेगी.बैठक में कामेश्वर चौधरी, डा उमेश्श कुमार, भरत पासवान भारती, शिव जी पासवान, रामचन्द्र बैठा, मोहन पाठक, शंभु प्रसाद, रंजीत साह, मेवालाल बैठा, मो नसरूीद्दीन, जिला पर्यवेक्षक के रूप में लोकमान अंसारी, अवधेश पासवान, अजीत कुमार, अनुकूल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. मोतीपुर में किराना दुकान का ताला तोड़कर दस हजार नगद सहित डेढ़ लाख की चोरीबरजी निवासी शिक्षक के खेत से पंप सेट व रामपुर भेडि़याहीं से बिजली का ट्रांसफॉर्मर की चोरीप्रातिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर व कथैया थाना क्षेत्र के कई जगहों पर शनिवार की रात चोरी की घटनाओं से दहशत फैल गयी़ शनिवार की रात चोरों ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के बगही चौक स्थित दिनेश साह के किराना दुकान का ताला तोड़कर दस हजार नगद सहित डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने बरजी निवासी सुनील कुमार ओझा के खेत में लगे पंप सेट व कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेडि़याही गांव से 32 केवी का बिजली ट्रांसफॉर्मर भी चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार बगहीं मालिकाना निवासी दिनेश साह कि बगहीं चौक पर किराने की दुकान है. शनिवार की रात जब दिनेश साह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए तभी पिकअप पर सवार चोरों ने उनके दूकान का ताला तोड़कर नगद व सामान की चोरी कर ली. चोर सभी सामानों को पिकअप पर लादकर दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले. दुकानदार की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष लाल कुमार पासवान मौके पर पहुंचकर मामले की छान बीन की. जानकारी हो कि विगत तीन दिनां पूर्व हीं पिकअप व बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने बगहीं चौक स्थित कंपोजिट शराब दुकान के नाईट गार्ड को बंधक बनाकर दो लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब को लूट ली थी़.