आज से शुरू होगा तीन दिवसीय शहीदी पर्व
आज से शुरू होगा तीन दिवसीय शहीदी पर्वरमना गुरुद्वारा में अखंड पाठ से शुरू होगा समारोह15 को निकाला जायेगर नगर कीर्तन, शामिल होगी गटका पार्टी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . गुरु तेगबहादुर का तीन दिवसीय 340वां शहीदी दिवस आज से मनाया जायेगा. इसके लिए रमना स्थित गुरुद्वारा में तैयारी शुरू हो गयी है. पहले दिन सुबह […]
आज से शुरू होगा तीन दिवसीय शहीदी पर्वरमना गुरुद्वारा में अखंड पाठ से शुरू होगा समारोह15 को निकाला जायेगर नगर कीर्तन, शामिल होगी गटका पार्टी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . गुरु तेगबहादुर का तीन दिवसीय 340वां शहीदी दिवस आज से मनाया जायेगा. इसके लिए रमना स्थित गुरुद्वारा में तैयारी शुरू हो गयी है. पहले दिन सुबह पांच बजे से अखंड पाठ का आयोजन होगा. शाम में साढ़े आठ बजे भजन कीर्तन होगा. 15 को गुरुद्वारा से नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जो विभिन्न स्स्थानों से गुजरते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचेगी. नगर कीर्तन में कानपुर से आयी गटका पार्टी तलवारबाजी सहित कई हैरतंगेज करतब दिखायेगी. गुरुद्वारा के सचिव साईं ने बताया कि रात्रि में दीवान का आयोजन होगा. जिसमें रागी जत्त्था के लोग संगत से निहाल करेंगे. उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने के लिए पटियाला से जसकरण सिंह, सहारनपुर से गुरमीत कौर व परविंदर कौर पहुंच रहे हैं.