भूखे से भगवान की बातें, छोड़ यार ये ज्ञान की बातेंश्री गांधी पुस्तकालय में कवि गोष्ठी का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्स्थान की ओर से रविवार को गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर नर्मदेश्वर चौधरी ने भूखे से भगवान की बातें, छोड़ यार ये ज्ञान की बातें रचना सुना कर लोगों की तालियां बटोरी. विष्ष्णुकांत झा ने जारशाही ने कब क्या गोर्की को डराया, दिनकर की कलम को किसने झुकाया व रमेश कुमार मिश्र प्रेमी ने कोहरे और कंपकपी लायी फिर सर्दी इस बार, फसलों पर हरियाली लायी, फिर सर्दी इस बार कविता सुना कर लोगों की सराहना बटोरी. धन्यवाद ज्ञापन सूर्य नारायण ठाकुर ने किया. इस मौके पर इंद्रमोहन महफिल, रवि प्रकाश बोहरा, अनिल कुमार, राजमंगल पाठक, अंजनी कुमार पाठक व हरि नारायण गुप्ता की रचनाएं सराही गयी.
भूखे से भगवान की बातें, छोड़ यार ये ज्ञान की बातें
भूखे से भगवान की बातें, छोड़ यार ये ज्ञान की बातेंश्री गांधी पुस्तकालय में कवि गोष्ठी का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्स्थान की ओर से रविवार को गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर नर्मदेश्वर चौधरी ने भूखे से भगवान की बातें, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है