अब टीटीइ को साथ में रखना होगा आइकाड मुजफ्फरपुर. अब टीटीइ को बिना आइ कार्ड रहना महंगा पड़ेगा. बिना आइ कार्ड के टीटीइ पकड़े जाते हैं तो उन्हें भी जुर्माना किया जायेगा. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने सभी स्कॉयड को निर्देश दिया है कि टीटीइ को दिये गये आइ कार्ड लगाना अनिवार्य है. अगर बिना आइ कार्ड लगाये पकड़े जाते हैं, तो उन्हें तीन सौ रुपये जुर्माना किया जायेगा. उन्होंने टीटीइ को आइ कार्ड मुहैया करा दिया है. टिकट जांच के दौरान आइ कार्ड उन्हें लगा के रखना है. ड्यूटी के दौरान टीटीइ को अब ड्रेस में भी रहना है. सादे लिवास में रहने वाले टीटीइ पर कार्रवाई की जायेगी. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि टिकट जांच के दौरान ड्रेस के साथ उन्हें अपना आइ कार्ड भी लगना है. इससे यात्रियों को पता चल पायेगा कि टीटीइ का नाम क्या है और टीटीइ है या नहीं है. उन्होंने कहा कि आये दिन ड्रेस व आइ कार्ड नहीं रहने से यात्री व टीटीइ में विवाद उत्पन्न हो जाता था. जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
अब टीटीइ को साथ में रखना होगा आइकाड
अब टीटीइ को साथ में रखना होगा आइकाड मुजफ्फरपुर. अब टीटीइ को बिना आइ कार्ड रहना महंगा पड़ेगा. बिना आइ कार्ड के टीटीइ पकड़े जाते हैं तो उन्हें भी जुर्माना किया जायेगा. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने सभी स्कॉयड को निर्देश दिया है कि टीटीइ को दिये गये आइ कार्ड लगाना अनिवार्य है. अगर बिना […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है