अलाव के लिए आपदा को राशि का इंतजार
अलाव के लिए आपदा को राशि का इंतजारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : ठंड का मौसम चरम की ओर से जा रहा है. चौक चौराहों पर लोग सरकारी अलाव की खोज करने लगे है. इधर आपदा विभाग के पास अलाव के लिए राशि ही नहीं है. आपदा प्रशाखा में पांच लाख रुपये अलाव जलाने के लिए मांग की […]
अलाव के लिए आपदा को राशि का इंतजारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : ठंड का मौसम चरम की ओर से जा रहा है. चौक चौराहों पर लोग सरकारी अलाव की खोज करने लगे है. इधर आपदा विभाग के पास अलाव के लिए राशि ही नहीं है. आपदा प्रशाखा में पांच लाख रुपये अलाव जलाने के लिए मांग की है. लेकिन अब तक राशि स्वीकृत नहीं होने से मामला अटका हुआ है. पिछले वर्ष दिसंबर माह के शुरुआत में ही अलाव के लिए अंचल व नगर निगम को राशि आवंटित कर जाती थी. शहर के 20 से 25 चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है.