दो फीडर से बिजली नहीं मिलेगी
दो फीडर से बिजली नहीं मिलेगीमुजफ्फरपुरशहर को दो फीडरों से सोमवार को बिजली नहीं मिलेगी. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 11 केवीए कांटी-खबड़ा फीडर से 1.30 बजे से चार बजे तक दिन में और 11 केवीए जीरोमाइल-खबड़ा फीडर 11 से तीन बजे तक बंद रहेगा. इन स्थानों पर […]
दो फीडर से बिजली नहीं मिलेगीमुजफ्फरपुरशहर को दो फीडरों से सोमवार को बिजली नहीं मिलेगी. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 11 केवीए कांटी-खबड़ा फीडर से 1.30 बजे से चार बजे तक दिन में और 11 केवीए जीरोमाइल-खबड़ा फीडर 11 से तीन बजे तक बंद रहेगा. इन स्थानों पर पोल शिफ्टिंग के कारण बिजली बाधित रहेगी.