येलो हाउस 573 अंक के साथ अव्वल

येलो हाउस 573 अंक के साथ अव्वल -जीडी मदर स्कूल के वार्षिक खेलकूद का समापन फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल-अखाड़ाघाट के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को पंडित नेहरू स्टेडियम सिकंदरपुर में हुआ. दूसरे दिन खेल का शुभारंभ 200 मीटर दौड़ से हुआ. दो दिवसीय प्रतियोगिता में येलो हाउस सबसे अधिक 573 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 11:34 PM

येलो हाउस 573 अंक के साथ अव्वल -जीडी मदर स्कूल के वार्षिक खेलकूद का समापन फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल-अखाड़ाघाट के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को पंडित नेहरू स्टेडियम सिकंदरपुर में हुआ. दूसरे दिन खेल का शुभारंभ 200 मीटर दौड़ से हुआ. दो दिवसीय प्रतियोगिता में येलो हाउस सबसे अधिक 573 अंक के साथ अव्वल रहा. इसके अलावा ग्रीन हाउस 541 अंक के साथ द्वितीय, रेड हाउस 452 अंक के साथ तृतीय व ब्लू हाउस 411 अंक के साथ चतुर्थ स्थान पर रहा. भारत सरकार के विश्वविद्यालय एडवाइजरी कमेटी के सदस्य व डिस्टेंस एजुकेशन के निदेशक डॉ गणेश कुमार समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने छात्रों के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए खेलकूद में भाग लेते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने विजेता छात्राें को पुरस्कार प्रदान किया. विद्यालय के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद साह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. कृषि विवि पूसा के विभागाध्यक्ष प्रो आरपी यादव, विद्यालय के संस्थापक नंदकुमार प्रसाद साह, प्रो जनार्दन कुमार, प्रो सुरेश गुप्ता, चंदेश्वर प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद शंभू, विवेक कुमार, रमेश गुप्ता, अनिल कुमार चौधरी, सुनील कुमार, गुड्डू सिंह, दशरथ सहनी, मुकुल कुमार आदि थे. निदेशक पंकज कुमार ने भी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी. प्राचार्या मैत्रेयी बोस ने समापन भाषण दिया. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version