सरकार अफसर बदले तो खत्म होगा अपराध

सरकार अफसर बदले तो खत्म होगा अपराध मुजफ्फरपुर. लालू विचार मंच ने हत्या और छिनतई की घटना का विरोध किया है. रविवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि शहर में आये दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है. सरकार यहां के अफसरों को बदले तो अपराध थम सकता है. मंच के महासचिव मो लाल बाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 11:34 PM

सरकार अफसर बदले तो खत्म होगा अपराध मुजफ्फरपुर. लालू विचार मंच ने हत्या और छिनतई की घटना का विरोध किया है. रविवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि शहर में आये दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है. सरकार यहां के अफसरों को बदले तो अपराध थम सकता है. मंच के महासचिव मो लाल बाबू राइन ने कहा, गल्ला व्यवसायी अजय कुमार की हत्या कर सरेआम अपराधियों ने तीन लाख रुपये व स्कूटी लेकर फरार हो गये. यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए बहुत बड़ा तमाचा है. राइन ने कहा, कुछ अफसरों व अपराधियों की मिलीभगत से सरकार को बदनाम किया जा रहा है. सरकार को बदनाम करने की मंशा है. ऐसे अफसरों को हटा कर नये अफसरों को तैनात किया जाये. ताकि अपराध मुक्त वातावरण का निर्माण हो. अजय के परिजनों को सुरक्षा और पैसे की भरपाई हो.

Next Article

Exit mobile version