रात भर छापेमारी, सुबह हुई गिरफ्तारी
मोतीपुर: मोतीपुर में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित कमरूल होदा की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी पश्चिमी अनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने रात भर छापेमारी की. गुरुवार की सुबह उसे ब्रह्नापुर कर्मण चवर से गिरफ्तार किया गया. टीम में सदर, ब्रह्नापुर , मोतीपुर, पानापुर ओपी, कांटी, साहेबगंज पुलिस शामिल थी. […]
मोतीपुर: मोतीपुर में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित कमरूल होदा की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी पश्चिमी अनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने रात भर छापेमारी की. गुरुवार की सुबह उसे ब्रह्नापुर कर्मण चवर से गिरफ्तार किया गया.
टीम में सदर, ब्रह्नापुर , मोतीपुर, पानापुर ओपी, कांटी, साहेबगंज पुलिस शामिल थी. टीम ने आरोपित के गांव विशुनपुर, ब्रह्नापुरा कर्मण सहित आधा दर्जन ठीकानों पर छापेमारी की. इसके बाद मुखिया मजहरुल हक व सरपंच विजय कुमार के सहयोग से पुलिस ने आरोपित कमरुल होदा को ब्रह्नापुर कर्मण चवर से गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कमरुल होदा ने नशे में बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात स्वीकार की है. उनके अनुसार आरोपित का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा. जरूरत पड़ने पर कमरुल होदा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. इधर, एसकेएमसीएच में पीड़ित बच्ची की मेडिकल जांच की गयी. पुलिस अधिकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची स्वस्थ है.
फोरेंसिक टीम ने की जांच
फोरेंसिक टीम ने गुरुवार को भटौलिया चौक पहुंच कर घटनास्थल से कई साक्ष्य लिया. इस दौरान जांच टीम ने बच्ची के वस्त्र, बिछावन, चौकी व घर की जांच की और कई नमूने लिये. फोरेंसिक टीम जांच रिपोर्ट एसएसपी सौरभ कुमार को सौंपेगी.
दो मेडिकल बोर्ड का गठन
मोतीपुर दुष्कर्म कांड में सहायक अवर निरीक्षक विजय सिंह के अनुरोध पर एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा ने दो मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. पहले टीम में एफएमटी के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार प्रसाद के नेतृत्व में डॉ आभा सिन्हा, डॉ अर्चना भारती, डॉ सुप्रिया, डॉ राजेंद्र कुमार व डॉ चंद्रशेखर झा शामिल थे. इस टीम ने पीड़िता रोमा (काल्पनिक नाम) का चिकित्सीय जांच की.
जांच के दौरान पीड़िता के शरीर पर किसी भी प्रकार के घाव का निशान नहीं मिला है. वही पैथोलॉजी जांच के लिए नमूना लेकर भेजा गया है. देर रात तक टीम ने रिपोर्ट समर्पित नहीं की थी. सूत्रों के अनुसार, जांच के क्रम में रेप की पुष्टि नहीं हो पायी है. हालांकि इस मामले में बोर्ड में शामिल डॉक्टर कुछ भी बोलने से कतरा रहे है. वही दूसरे बोर्ड में शामिल डॉ विजय प्रसाद, डॉ सुप्रिया, डॉ राजेंद्र कुमार व डॉ चंद्रशेखर झा ने अभियुक्त कमरुल होदा उर्फशाही जी की चिकित्सीय जांच की. बोर्ड में शामिल डॉक्टरों ने पुलिस के आग्रह पर डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल एकत्रित किया गया है. वही मूत्र , उम्र सहित कई प्रकार की जांच की गयी है.
पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
दुष्कर्म कांड के आरोपित कमरुल को कड़ी पूछताछ के बाद गुरुवार की दोपहर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल भेज दिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस की विशेष टीम ने सुरक्षा के लिहाज से एसकेएमसीएच स्थित ओपी में रखा था.
वहीं पर बरूराज थानाध्यक्ष चंद्रिका राम, अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद , बोचहां थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद व महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने उससे पूछताछ की. पूरे मेडिकल परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
कोर्ट परिसर में पुलिस बल तैनात
एसकेएमसीएच से कमरूल को भारी सुरक्षा के बीच फोरलेन होकर कोर्ट परिसर लाया गया था. कोर्ट में भी पूर्व से नगर थाने के दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह व मो अरमान अशरफ सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. कोर्ट परिसर में कोई हंगामा नहीं हो, इसके लिए सीजेएम कार्यालय के गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. कमरुल की पेशी के बाद उसे स्टेशन रोड, मोतीझील होते हुए केंद्रीय कारा ले जाया गया.