अहियापुर में पड़ोसी से विवाद में फायरिंग
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव में पड़ोसी से विवाद में फौज में कार्यरत राहुल ने हवाई फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर अहियापुर थाने के दारोगा भगवान सिंह ने सैनिक का पिस्टल व लाइसेंस जब्त कर लिया है. पुलिस के वरीय अधिकारी पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, राहुल […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव में पड़ोसी से विवाद में फौज में कार्यरत राहुल ने हवाई फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर अहियापुर थाने के दारोगा भगवान सिंह ने सैनिक का पिस्टल व लाइसेंस जब्त कर लिया है. पुलिस के वरीय अधिकारी पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, राहुल फौज में कार्यरत हैं. वे सूडान में पदस्थापित हैं. उनका सहबाजपुर स्थित आरबी कॉलोनी में मकान है. उनका आरोप है कि पड़ोसी मुस्तफा उनकी शिक्षिका पत्नी पर गलत नीयत रखता था.
अगस्त में भी थाने में शिकायत दर्ज कराये थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. घर पर उनकी पत्नी व दो बेटियां रहती है. रविवार को वह छुट्टी से लौटे हैं. सोमवार की शाम उसके घर पर मारपीट की नीयत से दर्जनों लोग एकत्रित हो गये. उनके घर पर हमला बोलने के फिराक में थे. उन्होंने थाने को सूचित करते हुए चार राउंड हवाई फायरिंग कर दी. इसी बीच दारोगा भगवान सिंह पहुंचे. उनके साथ र्दुव्यवहार भी किया गया. उनका पिस्टल व लाइसेंस पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इधर, थानाध्यक्ष का कहना है कि पड़ोसी का आपस का विवाद है. दोनों के खिलाफ 107 की कार्रवाई भी की गयी थी. लेकिन सोमवार को पिस्टल से फायर कर दिया गया. वरीय अधिकारियों के आदेश पर उनकी पिस्टल जब्त की गयी है.