उपयोगिता नहीं दी तो रुकेगा वेतन मुजफ्फरपुर. बिहार शिक्षा परियोजना से वित्तीय वर्ष 2014-15 में भेजी गयी राशि की उपयोगिता देने में लापरवाही बरतने वाले सीआरसी समन्वयकों का वेतन रुकेगा. जिले में कुल 248 सीआरसी है. इसमें अभी तक केवल 76 सीआरसी को-आर्डिनेटरों ने उपयोगिता जमा की है. विभाग से बार-बार निर्देश के बावजूद कोई गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने कहा है अब उपयोगिता नहीं देने वाले सीआरसी को-आर्डिनेटरों का वेतन रोक दिया जाएगा.
उपयोगिता नहीं दी तो रुकेगा वेतन
उपयोगिता नहीं दी तो रुकेगा वेतन मुजफ्फरपुर. बिहार शिक्षा परियोजना से वित्तीय वर्ष 2014-15 में भेजी गयी राशि की उपयोगिता देने में लापरवाही बरतने वाले सीआरसी समन्वयकों का वेतन रुकेगा. जिले में कुल 248 सीआरसी है. इसमें अभी तक केवल 76 सीआरसी को-आर्डिनेटरों ने उपयोगिता जमा की है. विभाग से बार-बार निर्देश के बावजूद कोई […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है